सिरोही

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान: बोले- मोदी सरकार को आखिरकार राहुल गांधी की मांग को स्वीकार करना पड़ा

देशहित में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की पुरजोर मांग उठाई थी, जिसे केंद्र सरकार को आखिरकार स्वीकार करना पड़ा।

2 min read
May 07, 2025
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Photo -congress/X)

सिरोही। कांग्रेस संगठन की ओर से प्रदेश में संविधान बचाओ रैली के तहत आगामी दिनों में सिरोही जिले में भी संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष आनंद जोशी की अध्यक्षता एवं पूर्व सीएम सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढा और रेवदर विधायक मोतीराम कोली की उपस्थिति में डाक बंगला सिरोही में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लोढा ने कहा कि देश के वर्तमान हालातों को लेकर कांग्रेस के नेता हर कदम पर केंद्र सरकार को आगाह कर रहे हैं। देशहित में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की पुरजोर मांग उठाई थी, जिसे केंद्र सरकार को आखिरकार स्वीकार करना पड़ा। कांग्रेस देशहित के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार संविधान में लिखी बातों को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से निर्णय ले रही है, जिसका विरोध देशभर में हो रहा है। संविधान के मूल्यों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और उन्हीं कर्तव्य को निभाते हुए देश का प्रत्येक कांग्रेसी देश के नागरिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से सरकारी एजेंसियों का अपने लाभ के लिए उपयोग करना संवैधानिक मूल्यों का हनन है। ऐसे में कांग्रेस संगठन द्वारा देशभर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने बताया कि 15 मई से पहले जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 से 17 मई के बीच विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली एवं 20 मई से 30 मई के बीच ब्लॉक एवं मंडल स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, रामसिंह सिसोदिया, केपी सिंह डबानी, दलपतसिंह नागानी, निंबाराम गरासिया, मोहनलाल सीरवी, सुभाष चौधरी, सुरताराम देवासी, शाहिद पठान, हीरसिंह, नरेश रावल, रामाराम रबारी, कानाराम मेघवाल, प्रकाशराज मीणा, दशरथ नरूका, भरत धवल, प्रकाश चौधरी, भंवरसिंह देवड़ा, शैतानसिंह जावाल, मजहर हुसैन, नारायणलाल, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, ललितसिंह सांखला, जोगाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Published on:
07 May 2025 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर