सिरोही

Weather Update: माउंट आबू में सवेरे-शाम ठंड के तेवर तीखे, वादियों में छाया कोहरा; पारा पहुंचा 6 डिग्री

Sirohi News: सवेरे-शाम सर्दी के तीखे तेवरों से बचाव की जुगत में लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया।

less than 1 minute read
Nov 25, 2024

माउंट आबू।पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सवेरे-शाम ठंड का खासा असर रहा। वादियों में सवेरे घना कोहरा छाया रहा। दिन चढऩे के बाद कोहरा छंटने लगा, लेकिन दिन में भी हल्का कोहरा पहाड़ियों में दृष्टिगोचर होता रहा। देश-विदेश से पर्यटन स्थल के दर्शनीय स्थलों का दीदार करने आए सैलानियों ने सवेरे-शाम के सर्द मौसम का लुत्फ लेने को सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए शहर में जगह-जगह लगी चाय की थडियों पर अदरक की चाय का स्वाद लिया।

भ्रमणकारी प्राकृतिक नजारों को निहारते हुए उन्हें कैमरे में कैद करते देखे गए। न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में भी 2.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। सवेरे-शाम सर्दी के तीखे तेवरों से बचाव की जुगत में लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया।

जगह-जगह अलाव तापने का सिलसिला जारी रहा। दिन चढऩे के बाद लोगों ने उगते सूरज की धूप सेवन का भी आनंद लिया। सवेरे सूर्योदय के मनभावन सुनहरे दृश्यों की बदलती भाव भंगिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। कई भ्रमणकारियों ने सवेरे सर्द मौसम के बीच पोलोग्राउंड, नक्की झील परिक्रमा पथ, देलवाड़ा, ओरिया मार्ग आदि स्थानों का भ्रमण किया। पर्यटकों ने खुशनुमा मौसम के बीच भी दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर माउंट आबू की यात्रा को यादगार बनाया।

Published on:
25 Nov 2024 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर