9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माउंट आबू में सवेरे-शाम ठंड के तेवर तीखे, लगातार तीसरे दिन पारा 5 डिग्री 

Sirohi News: सवेरे-शाम लोग अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने का जतन करते देखे गए। तापमान में मामूली सी गिरावट रही।

less than 1 minute read
Google source verification

माउंट आबू।पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी ने अपने पांव पसारने आरंभ कर दिए हैं। शनिवार सवेरे ठंड के तेवर तीखे रहने से लोगों ने ऊनी लबादों में लिपटने के बाद ही कामकाज शुरू किए। रात्रि के समय सर्दी से बचने की जुगत में लोगों ने भारी भरकम रजाइयों का सहारा लिया।

सवेरे शहर में घना कोहरा छाया रहा, जो दिन चढऩे के बाद करीब दस बजे तक गायब हो गया। सवेरे-शाम लोग अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने का जतन करते देखे गए। तापमान में मामूली सी गिरावट रही। जिसके तहत न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 0.2-0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे गर्म कपड़े से लदे सैलानियों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी कर सर्द मौसम का लुत्फ उठाया।

योग-प्राणायाम किया

स्थानीय भ्रमणकारियों ने भी वन्य क्षेत्र व नक्की झील, अनादरा आदि क्षेत्रों पर भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य दुरुस्ती के उपाय किए। उद्यानों में भी लोगों को योग, ध्यान, प्राणायाम, व्यायाम आदि का अभ्यास करते हुए देखा गया। दिन में आसमान में के साफ रहने से अच्छी धूप खिली रही। खुशनुमा मौसम के बीच देश-विदेश से आए सैलानियों ने दर्शनीय स्थलों का दीदार करते हुए पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में कैद कर संजोया।

यह भी पढे़ं: ठंड की दस्तक से बदला राजस्थान का मिजाज, तेजी से गिरा तापमान; जानिए कौन सा शहर सबसे ठंडा


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग