Sirohi News: माउंट आबू में अब तक कुल 1492.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने से नदी-नाले उफान पर रहे। बुधवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में माउंट आबू में 70 एमएम बारिश हुई। नक्की झील के दोनों दरवाजों से तीव्र वेग से चादर चलने लगी है।
इधर, दर्शनीय स्थलों का देश-विदेश से दीदार करने आए सैलानियों ने बुधवार सवेरे सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। माउंट आबू में अब तक कुल 1492.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। तापमान में मामूली सी हलचल के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सवेरे गहरी धुंध के बीच हल्की बारिश में भीगते हुए पर्यटक खासे खुश नजर आए। वहीं सवेरे वाहन चालकों को वाहनों की लाइटें जलाने के बावजूद भी वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग से लेकर गुरु शिखर तक सड़क के दोनों ओर जगह-जगह पहाड़ियों से बहते झरनों को देखकर सैलानी अभिभूत हो गए।
नदी-नालों के गतिमान होने से क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों में पानी की आवक जारी है। दिन भर गहरी धुंध की चादर ने समूचे माउंट आबू को अपनी आंचल में समेटे रखा। पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य के विभिन्न नजारों को निहारते हुए मौसम की ठंडक के बीच पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में कैद किया।