ऑल इंडिया मेरिट सूची में करण खंडेलवाल ने 15वीं रैंक हासिल की, चार बार साक्षात्कार में असफलता के बावजूद नहीं हारी हिम्मत, इस बार 15वीं रैंक पर चयनित
Rajasthan News: यदि मन में कुछ करने के जज्बा और लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती है। कुछ ऐसी ही सफलता की कहानी लिखी है, सिरोही जिले के ऊड़-मंडवाड़ा वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड निवासी युवा करण खंडेलवाल ने। करण ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए करण खंडेलवाल ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में 15वीं रैंक हासिल की है। करण की मां देवी गृहणी व पिता गोपी किशन खंडेलवाल अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि करण शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। उसने 12वीं तक की स्कूली शिक्षा सिरोही के एक निजी स्कूल से प्राप्त की। 12वीं बोर्ड में उसने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद बीएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से की।
करण खंडेलवाल ने बताया कि उसका शुरू से ही भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने का लक्ष्य था। उसने पिता के मामा धर्मेंद्र खंडेलवाल से प्रेरित होकर सेना में जाने का निर्णय लिया और इसके बाद जी-तोड़ मेहनत शुरू कर दी। उसने बीएससी करने के बाद दो बार एएफसीएटी और सीडीएस परीक्षा पास की, लेकिन साक्षात्कार में सफल नहीं हो पाए। इससे पहले दो बार एनडीए परीक्षा पास की, लेकिन उसके साक्षात्कार में भी सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोगुना जोश से लगातार तैयारी जारी रखी। इस बार करण को इसमें सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में सेना से साक्षात्कार के लिए बुलावा आया। इसके लिए प्रयागराज गए, जहां एसएसबी और मेडिकल टेस्ट क्लियर किया। अभी 22 अप्रेल 2024 को भारतीय सेना ने ऑल इंडिया मेरिट सूची जारी की, जिसमें करण ने 15वीं रैंक हासिल की। अब जुलाई 2024 से देहरादून में उसकी ट्रेनिंग शुरू होगी। करण ने बताया कि साक्षात्कार में असफलता के बावजूद उसके माता-पिता, बड़े भाई चार्टेड अकाउंटेंट सुमित एवं स्कूल शिक्षक दीपक मिस्त्री ने लगातार हौसला बढ़ाए रखा। इसके चलते आज यह सफलता मिली है।
करण के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर शहर के निवासियों, सामाजिक, संगठनों व समाजसेवियों ने खुुशी जाहिर करते हुए उसका व परिजनों का अभिनंदन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. जगदीश आर्य, सेवा भारती के जोधपुर प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री, कुटुंब प्रबंधन के भगवत सिंह सोलंकी, सुरेश प्रजापति, शैलेंद्र सिंह राठौड़, अनोप सिंह, संजय कुमार वर्मा ने उनके घर जाकर करण खंडेलवाल का श्रीफल व माल्यार्पण भेंटकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। परिजनों का कहना है कि बेटे ने इस पद पर चयनित होकर गांव के साथ ही इस जिले का भी नाम रोशन किया है।