सिरोही

राजस्थान में एक और रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, इस रूट पर बनेंगी 13 सुरंग, परियोजना पर खर्च होंगे 28 अरब

Rajasthan New Rail Line Project: राजस्थान में एक और नई रेल परियोजना के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। अच्छी बात ये है कि नए रूट पर ट्रेन चलने से शक्तिपीठ अंबाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा।

less than 1 minute read
Jan 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rail Line Project: आबूरोड (सिरोही)। अंबाजी-आबूरोड-तारंगा हिल नई रेल परियोजना के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। करीब 28 अरब की 116.65 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के अंतर्गत उधमपुर-कटरा रेल लाइन परियोजना में सुरंगों के निर्माण एनएटीएम (न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड) तकनीक से होगा।

गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी से होकर गुजरने वाले इस रेलमार्ग पर 13 सुरंग बनेंगी। जिनकी लंबाई 13 किमी होगी। इस रेलमार्ग पर आबूरोड ब्लॉक के सुरपगला गांव के निकट सबसे ऊंचे पुल का निर्माण होगा, जिसकी ऊंचाई 80 मीटर होगी।

आबूरोड ब्लॉक के कुई, चंद्रावती, सियावा आदि क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन समतलीकरण, पेड़ों की कटाई व मिट्टी परीक्षण आदि कार्य चल रहे हैं। सियावा के मालियावास क्षेत्र में एक बेस कैंप बनाया है।

कुल 15 स्टेशनों का होगा निर्माण

इस रेलमार्ग पर आबूरोड सहित कुल 15 रेलवे स्टेशन होंगे। सबसे बड़ा स्टेशन गुजरात के अंबाजी में होगा। जहां छह मंजिला यात्री विश्रामालय बनेगा।

इससे शक्तिपीठ पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के तहत राजस्थान में सिरोही व गुजरात के मेहसाणा, साबरकाठा व बनासकाठा जिला कवर होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर