सीतापुर में पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। यह टंकी सीतापुर के पहला ब्लॉक के चुनका गांव में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो गुरुवार दोपहर तेज धमाके के साथ धराशायी हो गई।
सीतापुर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को एक और बड़ा झटका लगा है। लखीमपुर खीरी के बाद अब पड़ोसी जनपद सीतापुर में पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। यह टंकी सीतापुर के पहला ब्लॉक के चुनका गांव में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो गुरुवार दोपहर तेज धमाके के साथ धराशायी हो गई।
टंकी गिरने से गांव के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें चौकीदार भानु प्रताप, शत्रोहनलाल और शिवांश घायल हो गए। गनीमत रही कि तीनों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस टंकी का निर्माण नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था। 18 मीटर ऊंची और 350 किलोलीटर क्षमता वाली इस पानी की टंकी का शुभारंभ जनवरी 2024 में हुआ था। यह टंकी चुनका, नवाबपुर, अमईपुर, बेहमा, नईगढ़ी, भीरपुर, दौलतपुर और चौकी समेत आठ गांवों की करीब 5,000 की आबादी को पेयजल आपूर्ति कर रही थी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि ‘टंकी के भीतर लगे लाइनर (एक प्रकार का सुरक्षात्मक आवरण) के फटने से यह हादसा हुआ। विस्तृत जांच के लिए लखनऊ से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 अप्रैल 2025 को लखीमपुर में 3.54 करोड़ रुपये की लागत से बनी जल जीवन मिशन की पानी की टंकी भी धराशायी हो गई थी। अब सीतापुर में इससे अधिक लागत वाली टंकी गिरने की घटना सामने आई है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने जल जीवन मिशन की गुणवत्ता और निर्माण में संभावित भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।