सीतापुर

Sitapur Encounter: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

Sitapur Injured Encounter: सीतापुर में मंगलवार तड़के पुलिस और इनामी लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। 25 हजार के इनामी अपराधी श्रीचंद यादव उर्फ संजय के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, नकदी, मोबाइल और कार बरामद हुई है।

4 min read
Oct 28, 2025
Sitapur Injured Encounter (फोटो सोर्स : Whatsapp Group)

Sitapur Encounter Update: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और इनामी लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए लुटेरे की पहचान श्रीचंद यादव उर्फ संजय, निवासी राजापुर इसरौली (थानगांव), के रूप में हुई है। उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, ₹3,480 नकद, एक हुंडई कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी पर सदरपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई लूट में शामिल होने का आरोप है।

ये भी पढ़ें

यूपी में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, लखनऊ में बारिश के बीच पूजा, वाराणसी में जमकर आतिशबाजी

 रविवार को की थी लूट, मंगलवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को सदरपुर थाना क्षेत्र के रुसहन नहर पुल के पास एक लूट की वारदात हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से नकदी और मोबाइल छीन लिया था। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी श्रीचंद यादव नहर पटरी की ओर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदरपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नहर पटरी पर घेराबंदी की।

मुठभेड़ मीरनगर और बढ़निया के बीच हुई

मंगलवार की तड़के करीब 4:30 बजे पुलिस टीम ने मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी पर एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने कार की स्पीड बढ़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। कुछ ही देर में आरोपी की कार फिसलकर रुक गई और गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सीओ महमूदाबाद बोले - आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई

सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी। आरोपी ने रोकने के संकेत पर पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लुटेरे के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने के मुकदमे दर्ज होने की संभावना है।

25 हजार का इनामी अपराधी, लंबे समय से पुलिस के रडार पर

आरोपी श्रीचंद यादव उर्फ संजय पुलिस की नजर में नया चेहरा नहीं है। थानगांव और आस-पास के क्षेत्रों में यह लूट और वाहन चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि उस पर पहले भी कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। लूट की बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने इस आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। टीम को सूचना थी कि वह अपने पुराने ठिकानों पर लौट सकता है। सोमवार देर रात से ही पुलिस टीम सतर्क थी और नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

बरामद सामान की सूची

  • पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
  • एक तमंचा .315 बोर
  • तीन जिंदा कारतूस
  • दो खाली खोखे
  • ₹3,480 नकद
  • एक हुंडई कार
  • एक मोबाइल फोन

इन बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है कि क्या इनमें से कुछ चोरी की वारदातों से संबंधित हैं। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की भी पुष्टि की जा रही है।

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके बाएं पैर के नीचे के हिस्से में लगी है, जिससे ज्यादा खून बहा, लेकिन खतरे से बाहर है। इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है।

घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

सुबह मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों में हलचल मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने मौके पर फोर्स तैनात कर भीड़ को हटाया। आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने तड़के गोली चलने की आवाजें सुनी थीं। स्थानीय निवासी रामदयाल सिंह ने बताया कि हम लोग खेतों में काम की तैयारी कर रहे थे तभी फायरिंग की आवाज आई। कुछ देर में पुलिस की गाड़ियां दौड़ती दिखीं। बाद में पता चला कि कोई लुटेरा पकड़ा गया है।”

पुलिस ने कहा- कानून के दायरे में होगी कार्रवाई

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अपराधी को पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस अपराधी ने हाल ही में सदरपुर क्षेत्र में लूट की वारदात की थी। हमारी टीम लगातार दबिश दे रही थी। अब इसकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपराधिक इतिहास की जांच जारी

सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम थानगांव, महमूदाबाद और सदरपुर थाना क्षेत्रों में दर्ज कई पुराने मामलों से जुड़ा है। पुलिस उसकी पूरी आपराधिक फाइल खंगाल रही है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या हाल ही में हुई अन्य लूट घटनाओं में इसका हाथ है। एसओजी टीम आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन लोग शामिल थे और लूटे गए पैसों का क्या किया गया।

नहर पटरी बनी अपराधियों का नया ठिकाना

स्थानीय पुलिस का मानना है कि हाल के दिनों में सदरपुर थाना क्षेत्र की नहर पटरी अपराधियों के छिपने का नया अड्डा बन गई है। यहां घने पेड़-पौधे और सुनसान रास्ते होने के कारण अपराधी आसानी से छिप जाते हैं। पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में इस इलाके में गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

Railway Hospital Fire: लखनऊ रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग: CCU वार्ड से 22 मरीज सुरक्षित निकाले गए

Also Read
View All

अगली खबर