सीतापुर

Sitapur Water Tank Collapsed: सीतापुर में ढह गई भ्रष्टाचार की टंकी, अधिशाषी अभियंता और सहायत अभियंता सस्पेंड, जेई नौकरी से बर्खास्त

Sitapur Water Tank Collapsed: चितहला गांव में ट्रायल के दौरान ही पानी की टंकी ढह गई। अब शासन ने जलनिगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण आलोक पटेल और सहायक अभियंता विनोद को निलंबित कर दिया है। अभी इस मामले में और भी अधिकारियों पर भी एक्शन हो सकता है।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024

Sitapur Water Tank Collapsed: IAS डॉ. राजशेखर MD जल निगम ग्रामीण ने सीतापुर के अधिशासी अभियंता आलोक पटेल और सहायक अभियंता विनोद को निलंबित कर दिया है। गांव के लोगों ने पानी की टंकी बनाते समय खराब गुणवत्ता वाली सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

टेस्टिंग में ढह गई पानी की टंकी

टंकी की गुणवत्ता खराब होने के कारण सीतापुर में हर घर नल से जल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान ही ढह गई। प्रथमदृष्टया इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए गए अधिशासी अभियंता आलोक पटेल और सहायक अभियंता विनोद को निलंबित कर दिया गया है जबकि अवर अभियंता को नौकरी से निकाल दिया गया है।

इन इंजीनियरों पर आरोप है कि पानी टंकी में भ्रष्टाचार किया गया था। बता दें कि नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक को एजेंसियों और अधिशासी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

प्रमुख सचिव से निर्देश मिलते ही अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने जल निगम ग्रामीण के सभी अधिशासी अभियंताओं और जल जीवन मिशन के सभी कॉन्ट्रैक्टर को लेटर लिखकर नवरात्रि से पहले सभी सड़कों को ठीक करने और पानी कनेक्शन वाले गांवों में नियमित जलापूर्ति करने का आदेश दिया है।

Published on:
29 Aug 2024 05:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर