
Digital Media Policy: योगी कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश की डिजिटल मीडिया पाॅलिसी को मंजूरी दे दी है। अब इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में Digital Media Policy को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसा है।
डिजिटल मीडिया पाॅलिसी को लेकर विपक्ष ने आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानी बुधवार को इस नीति को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया तंज कसा है। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए योगी आदित्यनाथ ने एक नई स्कीम चलाई है। स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करने से कोई 8 लाख रुपए तक कमा सकता है। अगर आपने बाबा या उनकी पार्टी का कानूनी विरोध भी किया तो आपको राष्ट्र विरोधी घोषित कर जेल भेजा जाएगा। आपके टैक्स के पैसों से अब IT Cell वालों का घर चलेगा’।
डिजिटल मीडिया पाॅलिसी के तहत यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़ी सामग्री प्रसारित करने के लिए विज्ञापन दिए जाएंगे। इन चार श्रेणियों के हिसाब से आठ, सात, छह और चार लाख रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
Published on:
28 Aug 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
