सोनभद्र

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, छह लोगों की मौत

सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Feb 02, 2025

रविवार शाम सोनभद्र में दर्दनाक हादसा हो गया है यहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। मृतकों में ट्रेलर चालक और एक अन्य राहगीर भी शामिल है।

डिवाइडर पार कर अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को रौंदा

दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से एक कार में सवार होकर सात लोग प्रयागराज महाकुंभ घूमने जा रहे थे। रविवार की शाम जैसे ही वे हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान चोपन की तरफ से रेणुकूट की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए कार से टकरा गया।

कार में सवार चार की मौत, ट्रेलर ड्राइवर और एक राहगीर की भी हुई मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद घंटों अफरा तफरी मची रही। तीनों घायलों को तत्काल एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। वहीं घटना में मृत सभी लोगो के शवों को दुद्धी भिजवाया गया।

Published on:
02 Feb 2025 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर