सोनभद्र

खुशखबरी : झांसी से चित्रकूट धाम के बीच चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

चित्रकूट धाम में सोमवारी अमावस्या में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।

2 min read
Dec 27, 2024

इस वर्ष 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्‍या को देखते हुए रेलवे श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने वाली है। चित्रकूट धाम में आयोजित होने पौष सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो मेला स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इस मौके पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।सोमवती अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

29 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक होगा मेला स्पेशल का संचालन

29 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन से 10 बजकर 10 मिनट पर होगा जो कि ओरछा में 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। यहां से 10 बजकर 26 मिनट पर प्रस्थान करेगी और वाया बरूआसागर, निवाडी, मऊरानीपुर , हरपालपुर से महोबा एक बजकर 30 मिनट पर पहुंचकर 1 बजकर मिनट पर प्रस्थान करेगी।यहां शिवरामपुर में ठहराव लेते हुए यह गाडी शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। वापसी में इसका चित्रकूट धाम कर्वी से 7 बजकर 25 पर प्रस्थान करेगी। यह 9 बजकर 50 मिनट पर महोबा होते हुए वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर रात्रि में 1 बजे पहुंचेगी।

दूसरी मेला स्पेशल

दूसरी मेला स्पेशल का वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से शाम 8 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान होगा जो कि वाया हरपालपुर 11 बजकर 40 मिनट पर महोबा पहुंचेगी जहां दो मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी। जो बांदा होते हुए चित्रकूट धाम कर्वी 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। जहां चित्रकूट धाम कर्वी से झांसी के लिए 4 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान कर वाया बांदा सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर महोबा पहुंचेगी जहां से 7 बजकर 47 मिनट पर प्रस्थान कर 11 बजकर 10 मिनट पर गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी।

भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त रैक रहेगी तैयार

रेलवे के द्वारा अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर गाड़ी संख्या 01809/01810 बांदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक विस्तारीकृत किया जायेगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक को बांदा स्टेशन पर स्टैंडबाई मोड़ में तैयार रखा जायेगा ।

Also Read
View All

अगली खबर