7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चुराकर जीते थे लग्जरी लाइफ, GRP ने मोबाइल चोरों के अंतरराष्ट्रीय गैंग का किया पर्दाफाश

गोरखपुर में मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। इस गैंग में झारखंड के तीन लोग शामिल थे जिसमें एक नाबालिग भी है। SP रेलवे संदीप कुमार मीना ने बताया कि चोरी किए हुए मोबाइल बंगलादेश, नेपाल जैसे देशों में अच्छी कीमत कर बेचे जाते थे।

2 min read
Google source verification

मोबाइल चोरी कर उसको बंगलादेश, नेपाल जैसे देशों में बेचकर अच्छी खासी कमाई करने वाले इंटरनेशनल गैंग का आज GRP गोरखपुर ने पर्दाफाश किया है। इसमें झारखंड का रहने वाला गैंग लीडर और दो भाई शामिल हैं। एक नाबालिग है, दोनों भाइयों को उसने 15 हजार महीने की सैलरी पर रखा था। इनमें दोनों भाइयों का काम बाजारों, रेलवे स्टेशन आदि जगहों से मोबाइल चुराकर लाना था। बेचने का काम गैंग लीडर करता था। इन मोबाइलों की खपत बंगलादेश और नेपाल जैसे देशों में आसानी से हो जाती थी। GRP को शातिरों के पास से 44 एंड्रॉयड फोन मिले हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में तीन साल की बच्ची से हैवानियत, 6-7 वर्ष के 3 लड़कों ने किया दुष्कर्म…पीड़िता की मां के साथ मारपीट

झारखंड का है मोबाइल चोरों का गिरोह

SP GRP गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने बताया सर्विलांस के जरिए GRP को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य गेट पर खड़ा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में मालूम चला कि इनमें सरगना मनोज मंडल, करन कुमार नोनिया और उसका नाबालिग भाई शामिल है। ये सभी झारखंड के साहबगंज के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर…इनोवा कार ने ई-रिक्शा में मारा टक्कर, मां-बेटी की मौके पर ही मौत

200 सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वे ट्रेनों और आसपास के जिलों में चोरी करते थे। उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मंदिर आदि जगह रहते थे। झारखंड से आकर गोरखपुर में ये सभी किराए का रुम लेकर रहते थे। गिरोह के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। गैंग लीडर मनोज मंडल गोरखपुर के कई थानों में 4 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। करन पर भी दो केस हैं। इस गैंग का भंडाफोड़ करने में पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग