खास खबर

Bhanwari Devi Murder Case : फिर चर्चा में आया भंवरी देवी हत्याकांड, कोर्ट ने दिया ये आदेश

एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के 12 साल बाद भी भंवरी का मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हो सका है। इस बीच एससीएसटी कोर्ट में भंवरी के पुत्र साहिल की ओर से मृत्यु प्रमाण और मूल सेवा पुस्तिका दिलाए जाने के लिए लगाई दो अलग-अलग याचिकाएं खारिज हो गई।

less than 1 minute read
Apr 16, 2024

एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के 12 साल बाद भी भंवरी का मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हो सका है। इस बीच एससीएसटी कोर्ट में भंवरी के पुत्र साहिल की ओर से मृत्यु प्रमाण और मूल सेवा पुस्तिका दिलाए जाने के लिए लगाई दो अलग-अलग याचिकाएं खारिज हो गई।

विशेष अदालत में याचिकाएं पेश

अनुसुचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण मामलात की विशेष अदालत में याचिकाएं पेश कर साहिल ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने विचारण न्यायालय को निर्देश दिया है कि न्यायालय संबंधित प्राधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दे तथा भंवरी के सर्विस की मूल सेवा पुस्तिका परिजनों को लौटाई जाए।

इसका विरोध करते हुए सीबीआई के विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने कहा कि याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के आदेश का विवेचन सही रूप से नहीं किया है। विचारण न्यायालय को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने का क्षेत्राधिकार ही नहीं है। विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी कोर्ट)प्रीति मुकेश परनामी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने इस प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए हैं। मूल सेवा पुस्तिका मृतक के परिजन को नहीं दी जा सकती है।

Updated on:
16 Apr 2024 11:15 am
Published on:
16 Apr 2024 09:41 am
Also Read
View All

अगली खबर