Devdungari Malaseri will become a religious tourist circuit राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्थल माता साडू की तपोस्थली देव डूंगरी मालासेरी पर केन्द्रीय संस्कृति एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्र की प्रसाद योजना के अन्तर्गत करीब 70 करोड़ की लागत के विभिन्न कार्यों की नींव रखी ।
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्थल माता साडू की तपोस्थली देव डूंगरी मालासेरी पर भगवान देवनारायण जी की 1112 वीं जयंती मनाई जा रही है। यहां गुरुवार को केन्द्रीय संस्कृति एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्र की प्रसाद योजना के अन्तर्गत करीब 70 करोड़ की लागत के विभिन्न कार्यों की नींव रखी एवं भूमि पूजन किया।
रोडवेज बस सेवा को हरी झंडी
मेघवाल ने मालासेरी डूंगरी से भरतपुर के गोवर्धन पर्वत तक रोडवेज बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसके बाद भगवान देवनारायण मंदिर में जाकर दर्शन किए। मालासेरी में चल रहे सात कुंडीय यज्ञ में आहुतियां दी । इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ शिलान्यास किया। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत मालासेरी सहित अन्य मंदिरों का विकास किया जाएगा, जिसमें, बस सुविधा,रेस्टोरेंट,आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुव्यस्थित धर्मशाला निर्माण विशेष है ।
हम भी कमल वाले है......
प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालासेरी आने के बाद मालासेरी की काया पलट हुई है। उन्होंने कहा कि देवनारायण का जन्म कमल पर हुआ हम भी कमल वाले हैं।
प्रसाद योजना में होगा विकास
मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया । कहा कि अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी हैं विकास की रफ्तार भी डबल होगी और भगवान देवनारायण से जुड़े मंदिरों को भी इस योजना में जोड़ने व उनको विकसित करने का भरोसा दिलाया ।
चाला मालासेरी.........
संबोधन से पूर्व मेघवाल ने "चाला मालासेरी चाला आपा...देवजी रे देवरे मैं धोक लगावा रे,,,,चाला मालासेरी" भजन गायन किया साथ साथ सभा में बैठे अतिथियों ने भी भजन गायन किया । उन्होने कहा कि भगवान देवनारायण ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया व मानव कल्याण के लिए कई कार्य किए जिसका परिणाम हम सबके सामने है ।
इनका मिला सानिध्य
सवाईभोज मंदिर महंत सुरेशदास , बालकदास महाराज , रामकिशोर दास महाराज , मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल, सुरेंद्र सिंह नागर राज्य सभा सदस्य, दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश विधूड़ी , भीलवाडा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया, टोंक सवाईपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मांडल विधायक उदयलाल भडाना, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पूर्व मंत्री जोगेन्द्र अवाना, सुनीता बैंसला, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, धनराज गुर्जर, मनसुख सिंह गुर्जर, प्रधान ऐश्वर्या रावत, रामचंद्र सेन, चेयरमैन देवीलाल साहू, तेजवीर सिंह चुंडावत,देव सेना अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर, दिनेश तोषीवाल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन अतर सिंह गुर्जर ने किया ।