श्री गंगानगर

हनीट्रैप प्रकरण की महिला आरोपी गिरफ्तार, दो पहले ही जेल में

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने के प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। प्रकरण में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो अदालत के आदेश पर जेल में हैं।

less than 1 minute read
हनीट्रैप प्रकरण की महिला आरोपी गिरफ्तार, दो पहले ही जेल में

-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने ठगे लाखों रुपए
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने के प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। प्रकरण में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो अदालत के आदेश पर जेल में हैं।
सीआइ सतीश यादव व एसआइ बेगराज मीणा ने बताया कि प्रकरण में गांव बडि़ंगा निवासी अमनदीप कौर पत्नी वीरेंद्र सिंह उर्फ भिंदा को गिरफ्तार किया गया। सीआइ ने बताया कि यह महिला इस प्रकरण की मुख्य आरोपी बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रकरण में पंचायत समिति के निलंबित कार्मिक हरजीत सिंह व जैकी नामक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
------------------------------
यह था मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रिया पत्नी गणेश अग्रवाल निवासी रायसिंहनगर ने चार नवंबर 2023 को रिपोर्ट दी थी कि दो अक्टूबर 2023 को जसपाल सिंह के साथ वह कार पर किसी काम से श्रीकरणपुर आए। इस दौरान बस अड्डे पर अमनदीप कौर, मायारानी, हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, विजय व जैकी ने उनसे मारपीट की व गाड़ी सहित गांव बडिग़ां में अमनदीप कौर के घर ले गए। वहां अश्लील वीडियो बनाने व वायरल करने की धमकी देकर जसपाल सिंह से एक लाख रुपए छीन लिए और 30 हजार रुपए का भुगतान फोन पे के माध्यम से करवाया गया। इसके अलावा हरजीत सिंह के खाते में तीन लाख रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से भी करवाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सात अक्टूबर को भी ऐसी ही घटना हुई। इसमें ये लोग रमनदीप सिंह को उठाकर गांव बडि़ंगा ले गए थे। वहां उससे मारपीट कर 25 हजार रुपए अमनदीप कौर ने अपने पति वीरेंद्र सिंह के खाते में जमा करवाए।

Published on:
17 Dec 2023 12:59 am
Also Read
View All

अगली खबर