IPS Transfer In Rajasthan : नवगठित गंगापुरसिटी जिले में विगत छह माह में राज्य सरकार ने तीसरी बार पुलिस अधीक्षक बदला है। अब नए पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर होंगे।
IPS Transfer In Rajasthan : नवगठित गंगापुरसिटी जिले में विगत छह माह में राज्य सरकार ने तीसरी बार पुलिस अधीक्षक बदला है। अब नए पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर होंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी आइपीएस की तबादला सूची में सहायक पुलिस आयुक्त चौमू में पदस्थापित सुजीत शंकर का तबादला गंगापुरसिटी किया है। वहीं वर्तमान में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है। सुजीत शंकर को पहली बार जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया है। इससे पहले वे सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर भिवाड़ी व खैरथल-तिजारा रहे चुके हैं।
इधर, नए एसपी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराध रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा। वे दो से तीन दिन में पदभार ग्रहण करेंगे।