कलेक्टर ने किया पौधरोपण, साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता संदेश
शहडोल. कलेक्टर तरुण भटनागर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को संभागीय मुख्यालय शहडोल में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के बड़ी भीट तालाब में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए करंज के पौधे का रोपण किया तथा बड़ी भीट तालाब में साफ सफाई कर जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शहडोल जिले की 390 ग्राम पंचायतों और 07 नगरीय निकायों में जल संरचनाओं के जीर्णाेद्धार तथा पौधरोपण के साथ-साथ जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा कैचमेन्ट क्षेत्र को साफ-सफाई करने के कार्य किये जाएंगे।
नगरीय निकायों में अमृत 2, डीएमएफ आदि के साथ-साथ जन भागीदारी से जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं और कार्य योजना बनाकर नियत समय में इन्हें पूर्ण किए जाएंगे। गहरीकरण के कार्य, पुरानी बावली में गहरीकरण, गाद निकासी, स्त्रोत स्टॉप डैम चेक डैम में गाद निकासी, साफ-सफाई एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य, मेरा आंगन मेरा पेड़ के तहत स्व सहायता समूह की दीदियों के द्वारा आंगन में मुनगा एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा, शासकीय विद्यालयों में जहां बाउण्ड्री एवं भूमि उपलब्ध है।
श्रमदान के साथ होंगी कई प्रतियोगिताएं
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 6 जून को प्रत्येक नगरीय निकाय में जल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 8 जून को जन भागीदारी से श्रमदान कर जल संरचनाओं की साफ सफाई की जाएगी। 9 जून को जल संरचनाओं के समीप कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, साथ ही 9 जून को ही जल संरक्षण विषय पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। 10 से 16 जून तक योजनानुसार जीर्णाेद्धार के साथ-साथ जल संरचनाओं की साफ-सफाई भी होगी। 15 व 16 जून को गंगा दशमी के अवसर पर प्रमुख जल स्रोतों के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गंगा आरती, भजन समारोह आयोजित किये जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।