नागौर

video—मूंग के भावों ने फिर रचा इतिहास, मेड़ता मंडी में बिका राजस्थान का सबसे महंगा

- 11450 रुपए क्विंटल रहे भाव मेड़ता मंडी में राजस्थान का सबसे महंगा मूंग बिका

less than 1 minute read
Sep 05, 2023
मेड़ता सिटी. मूंग की ढेरियों से अटा मंडी का डोम प्लेटफार्म।

मेड़ता सिटी. नागौर जिले की विशिष्ठ मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन की शुरूआत फिर एक नए कीर्तिमान के साथ हुई। मेड़ता मंडी में राजस्थान का सबसे महंगा मूंग बिका। मंडी व्यापार संघ के उपाध्यक्ष रामअवतार चितलांगिया ने बताया कि मूंग के भाव 11450 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। इसी के साथ ही मूंग के भावों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में पूरे दिन मेड़ता के भावों की चर्चा रही।
16 हजार कट्टों की हुई आवक, इन राज्यों की लिवाली
पूरे जिले की विशिष्ठ मूंग मंडी में रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मूंग के 16 हजार कट्टों की आवक हुई। जिससे मंडी के हर ब्लॉक में मूंग की ढेरियां दिखनी को मिली। व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि लिवाली होने से मेड़ता मंडी से मूंग दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी सहित राज्यों में माल जा रहा है।

खिले-खिले दिखे किसानों के चेहरे

मेड़ता की मंडी में प्रदेश के सर्वाधिक मूंग भाव मिलने से किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। मंडी में मूंग लेकर पहुंचे किसानों को मूंग के अच्छे भाव मिले। मंडी पहुंचे मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा ने बताया कि मूंग के अच्छे भाव मिल रहे हैं। जिसके चलते इस बार बारिश के अभाव की वजह से कम हुए उत्पादन की पूर्ति भावों से हो रही है।

Published on:
05 Sept 2023 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर