खास खबर

पत्थर पटककर हत्या, पुलिस चौकी पहुंचकर किया सरेंडर

बड़चिचौली चौकी के ग्राम राजना का मामला, मामूली विवाद पहुंच गया हत्या तक

less than 1 minute read

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना जिले की बड़चिचोली चौकी अंतर्गत ग्राम राजना में शुक्रवार को शाम चार बजे बाजार चौक पर युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। दो लोगों में विवाद के दौरान एक ने दूसरे के सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। विवाद के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई, लेकिन विवाद को किसी ने शांत नहीं कराया। आरोपी हत्या के बाद मोटरसाइकल से बड़चिचोली चौकी पहुंचा तथा सरेंडर कर दिया। आरोपी ने हत्या कबूलते ही पुलिस हरकत में आई तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजना के बाजार चौक कॉपरेटिव सोसायटी के सामने रवि नत्थुजी हजारे का भगवान पिता बाबुराव हजारे के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी भगवान ने विवाद के दौरान पत्थर पटककर रवि को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजनों का शव के पास रो रो कर बुरा हाल हो गया। आरोपी व मृतक रिश्तेदार में चचेरे भाई लगते है, विवाद का कारण शराब व पान खाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। आरोपी भगवान पुलिस की हिरासत में है तथा इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Published on:
13 Jul 2024 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर