धौलपुर

अब बीहड़ में बनेगा मिनी परकुलेशन टैंक, भूजल स्तर में होगी वृद्धि

धौलपुर. धौलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तगावली के गांव समोला में वाटरशेड एवं नरेगा विभाग द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना के अन्तर्गत निर्मित एमपीटी (मिनी परकुलेशन टैंक) निर्माण कार्यों का

less than 1 minute read
अब बीहड़ में बनेगा मिनी परकुलेशन टैंक, भूजल स्तर में होगी वृद्धि

अब बीहड़ में बनेगा मिनी परकुलेशन टैंक, भूजल स्तर में होगी वृद्धि

राजीव गांधी जल संचय योजना एवं नरेगा के अंतर्गत एमपीटी निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
धौलपुर. धौलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तगावली के गांव समोला में वाटरशेड एवं नरेगा विभाग द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना के अन्तर्गत निर्मित एमपीटी (मिनी परकुलेशन टैंक) निर्माण कार्यों का शनिवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक एमपीटी की लागत एक लाख 50 हजार रुपए आई है। पानी स्टोरेज होने से भूजल स्तर तो बढ़ेगा ही, साथ ही पशु पक्षियों के पीने के पानी के लिए जल उपलब्धता रहेगी। आसपास के हैण्डपम्पों में भी पानी का स्तर सुधरेगा। ग्राम वासियों ने बताया कि जब गर्मी के दिनों में पानी सूख जाता है तो इन वाटर टैंकों के माध्यम से बहुत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिला कलक्टर ने मौजूद ग्रामीणों से बात की और पूछा कि आपको किस तरह का लाभ इस प्रकार के वाटर स्टोरेज टैंकों के माध्यम से होगा। इस ग्रामीणों ने पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। कहा कि इससे गांव के पशुओं को पानी मिलेगा और जल स्तर की समस्या भी सुधरेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, विकास अधिकारी राजेश लवानियां, अधिशासी अभियंता वाटर शेड योगेश त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता रामबोल सिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक लोकेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
21 Aug 2021 06:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर