Randhir Singh Bhinder जनता सेना की उदयपुर में बैठक ऐलान
उदयपुर. वलभनगर उप चुनाव की तैयारी की दिशा में जनता सेना की उदयपुर टीम के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को शोभागपुरा क्षेत्र में हुई। अध्यक्षता संरक्षक रणधीर सिंह भींडर Randhir Singh Bhinder ने की।
प्रदेश समन्वयक मांगी लाल जोशी के साथ बैठक में कार्यकर्ताओं को वल्लभनगर उप चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। भींडर ने फिर कहा कि मुझसे कोई भी भाजपाई संपर्क में नहीं है और हम जनता सेना के बैनर से ही एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। जो लोग भाजपा से टिकट मिलने की बातें करते हैं वे हमारे कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून को ठंडा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। भींडर ने अपने नामांकन दाखिल करने की तैयारियों से भी अवगत कराया और कहा कि 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
बैठक में मांगी लाल जोशी ने उदयपुर के कार्यकर्ताओं को उप चुनाव से जुड़ी जनता सेना की नवीनतम रणनीति साझा की। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश माली, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सामर, पार्षद शोएब हुसैन, प्रदेश महामंत्री शिव सिंह, जिला महामंत्री भगवान सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर की राजनीति में कांग्रेस व भाजपा में भी चेहरें को लेकर विवाद चल रहा है। कांग्रेस में शक्तावत परिवार में ही विवाद सामने है तो भाजपा में दावेदार बढ़ते ही जा रहे है। दोनों पार्टियों में अभी चेहरें को तय करने के लिए बड़ी कसरत की जा रही है।