उदयपुर

उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए को जमीन, 2 साल में अन्तर्राष्ट्रीय मैच कराना होगा

खेड़ा कानपुर में वल्र्ड क्लास स्टेडियम के लिए यूआइटी ने भूमि आवंटन के लिए निकाली डिमांड, आरसीए के राशि जमा कराते ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा

2 min read
Mar 19, 2021
उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए को जमीन, 2 साल में अन्तर्राष्ट्रीय मैच कराना होगा

मुकेश हिंगड़
उदयपुर. शहर के समीप खेड़ा कानपुर में वल्र्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए नगर विकास प्रन्यास ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को जमीन आवंटित करने के लिए गुरुवार को राशि की डिमांड निकाल दी है। इसके जमा कराने के बाद यूआइटी आवंटन पत्र जारी कर देगा। यूआइटी की शर्तोँ में स्पष्ट अंकित किया कि क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण होने के दो साल के भीतर आरसीए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराना सुनिश्चित करेगा।
यूआइटी ने शुक्रवार को स्टेडियम निर्माण के लिए राजस्व ग्राम खेड़ा कानपुर में आराजी संख्या 3814, 3815/1, 3816, 3817, 3842/1, 3842 व 3843 पर सडक़ों का मार्गाधिकार छोडऩे के बाद अनुमानित 11.50 हैक्टयर भूमि (51.02 बीघा) स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि निस्तारण नियम 1974 के तहत 99 वर्ष की लीज होल्ड आधार पर आवंटित की जा रही है। यूआइटी ने आरसीए को राशि जमा कराने के दो विकल्प दिए है, पहले विकल्प में 42382863 और दूसरे विकल्प में 49606300 रुपए की राशि जमा कराने का दिया। दूसरे विकल्प में यह जमा बंदी एक मुश्त जमा कराने का विकल्प शामिल है। यूआइटी सचिव अरुण कुमार हासिजा ने बताया कि राशि 30 दिन के अंदर जमा करानी होगी और उसके बाद में यूआइटी विधिवत आवंटन पत्र जारी करेगी।

इसी महीने सरकार ने भूमि आवंटन को मंजूरी दी

जयपुर में 4 मार्च 2021 को मंत्रीमंडलीय एम्पावर्ड समिति की बैठक में इस वल्र्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए खेड़ा कानपुर में डीएलसी दर और 20 प्रतिशत दर (शहरी निकाय को देय) के साथ 30 प्रतिशत की दर पर भूमि आवंटन की स्वीकृति दी। इसमें आरसीए को आवंटित भूमि का नियमानुसार भू उपयोग परिवर्तन भी कराना होगा। तय की गई शर्तों में भूमि पर नियमानुसार शहरी जमाबंदी नगरीय शुल्क देय होगा, 15 वर्ष बाद इस शुल्क में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकेगी। स्टेडियम के प्रबंध मंडल में यूआइटी सचिव पदेन सदस्य होंगे।

पहले चित्रकूट नगर में दी, जिसका आवंटन निरस्त किया था
पूर्व में चित्रकूट नगर विस्तार योजना के फेज प्रथम में 26 हैक्टेयर भूमि नि:शुल्क 8 सितंबर 2003 को आवंटित की गई थी। इसमें आरसीए को स्टेडियम व खेल एकेडमी व अन्य सुविधाओ के निर्माण के लिए 9.67 हैक्टेयर भूमि का नि:शुल्क आवंटन 1 सितंबर 2010 को किया गया। शर्त के अनुसार स्टेडियम निर्माण पर न्यास द्वारा व्यय की गर्ठ राशि 6 करोड़ रुपए समान किस्तों में प्रति माह से 3 वर्ष में जमा कराई जानी थी, जिसके पेटे एसोसिएशन ने राशि जमा कराई। इस बीच आरएसीए के शर्तों के अनुसार निर्धारित अवधि में स्टेडियम व अन्य सुविधाएं विकसित नहीं किए जाने पर राज्य सरकार के 24 अक्टूबर 2016 के आदेश की पालना में 18 जनवरी 2017 को एसोसिएशन को आवंटित भूमि निरस्त कर दी थी। इसके बाद अभी गत वर्ष आरसी ने आवंटन नीति 2015 के तहत नया आवेदन किया।

Published on:
19 Mar 2021 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर