जयपुर

RSRTC : राजस्थान रोडवेज को मिली 288 नई बसें, नई व्यवस्था से यात्रियों को हुई बड़ी राहत

RSRTC : राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर (बस बॉडी) ने आदेश जारी कर 288 बसों को प्रदेश के 34 डिपो को आवंटित किया है। जयपुर के वैशाली नगर डिपो को सबसे ज्यादा बसें मिली हैं। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत हुई है।

2 min read
File Picture: Patrika

RSRTC : बजट घोषणा के तहत और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए रोडवेज बेड़े में 300 नई बसें शामिल की गई हैं। इनमें से 12 वोल्वो बसों का संचालन रोडवेज ने हाल ही शुरू कर दिया है। इसके अलावा 288 बसों को प्रदेश के 34 डिपो को आवंटित कर दिया गया है। इनमें से जयपुर के वैशाली नगर, विद्याधर नगर व जयपुर डिपो को 82 बसों की सौगात मिली है। नई बसों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकेगा। इस संबंध में राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर (बस बॉडी) ने हाल में आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें

भरतपुर बस स्टैण्ड अब होगा शिफ्ट, झालावाड़ की घटना के बाद हर​कत में रोडवेज प्रशासन

बसों में जीपीएस सिस्टम, पैनिक बटन भी होगा

सूत्रों की मानें तो इन बसों में जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीटें और बेहतर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है। हर महिला सीट पर एक पैनिक बटन होगा। किसी महिला यात्री को कोई भी असुविधा या खतरे का एहसास हो तो वह पैनिक बटन का प्रयोग कर सकेगी।

ई-टिकटिंग सिस्टम भी होगा मौजूद

इन बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा, जिससे कैशलेस भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार इन बसों को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के विभिन्न डिपो में भेजा जाएगा और प्राथमिकता वाले रूट पर इन्हें तैनात किया जाएगा। इससे रोडवेज की आय में भी इजाफा होगा।

वैशाली नगर डिपो को मिली ज्यादा बसें

रोडवेज मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके बाद विद्याधर नगर, शाहपुरा डिपो को 22-22 बसें व जयपुर और दौसा डिपो को 20-20 बसें दी गई हैं। वहीं भीलवाड़ा, सीकर और उदयपुर डिपो को 10-10 बसें दी गई हैं। अजमेर व अजयमेरु को 7-7 और शेष को 5-5 बसें आवंटित की गई हैं।

15 अगस्त तक आ जाएंगी 75 नई बसें

यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए नई बसें डिपो को दी जाएंगी। नई बसों में काफी सुविधाएं हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बसों में कई बदलाव किए हैं। 15 अगस्त तक 75 नई बसें आ जाएंगी।
रवि सोनी, जनरल मैनेजर, राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन

ये भी पढ़ें

Railway : रक्षाबंधन पर छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी, रामदेवरा के लिए भी रेलवे का तोहफा

Published on:
08 Aug 2025 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर