मॉडल लवकुशनगर, हायर स्कूल रगोली लवकुशनगर,महाराजपुर,हरपालपुर में शुरू होगी पढ़ाई
छतरपुर. जिले में सीएम राइज स्कूलों की संख्या बढ़ाई गई है। जिले के प्रत्येक विकासखंड में सीएम राइज स्कूल संचालित किए जाने की योजना के तहत अब मॉडल हायरसेकंडरी लवकुशनगर, हाइ स्कूल रगोली लवकुशनगर, बालक हायक सेकंडरी स्कूल हरपालपुर और गर्वमेंट मिडिल स्कूल महाराजपुर में सीएम राइज स्कूल शुरु किए जा रहे हैं। इन सीएम राइज स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पढ़ाई शुरु होगी। इन दोनों विकासखण्डों में यह स्कूल बनकर तैयार हैं। इन स्कूलों की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इनकी सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों के समकक्ष होंगी। स्कूलों में हायर एजुकेटेड शिक्षकों के साथ-साथ कम्प्यूटर लैब, खेल मैदान तो होंगे ही साथ ही पहली बार सरकार बच्चों को सरकारी स्कूलों में परिवहन सुविधा भी देगी।
कक्षा केजी से 12वीं तक ही होगी पढ़ाई
जिला शिक्षा एमके कोटार्य ने बताया कि सरकार ने केजी-1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को एकीकृत उत्कृष्ट शिक्षा मॉडल के तहत सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। सीएम राइज स्कूल योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा का ज्ञान, कौशल विकास और खेल तथा दूसरी प्रतिभा (नृत्य, कला, संगीत) विकसित करना है। इन स्कूलों में सभी वर्गों के विद्यार्थियों को निर्धारित अर्हताओं को पूरा करने पर प्रवेश दिया जाएगा।
इन खूबियों से लैस होंगे सीएम राइज स्कूल
सरकारी वादे के मुताबिक पहली बार सरकार प्राइवेट स्कूलों जैसे सुविधा सम्पन्न स्कूलों को सरकारी खर्च पर शुरू करने जा रही है। अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम से केजी-1 से 12वीं तक संचालित होने वाले इन स्कूलों में उच्च शिक्षित शिक्षक रखे जाएंगे। जिनसे विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार हो सके। पहली बार बच्चों को घर से स्कूल तक लाने और ले जाने के लिए सरकार सीएम राइज स्कूल में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। स्कूलों में खेल, संगीत, कला के शिक्षक मौजूद होंगे तो वहीं कम्प्यूटर लैब, विज्ञान लैब, खेल मैदान और आकर्षक फर्नीचर वाली कक्षाएं भी होंगी। हर विषय के टीचर होंगे। स्कील बेस्ड शिक्षा पर भी जोर रहेगा। तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ स्कूल अपना ड्रेस कोड भी होगा।