अलवर

अतिक्रमियों ने वृद्धा के शव को नहीं ले जाने दिया श्मशान घाट

विरोध में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को किया जाम, प्रशासन ने पहुंच चारागाह भूमि पर कराया अंतिम संस्कार

2 min read
Feb 26, 2022
अतिक्रमियों ने वृद्धा के शव को नहीं ले जाने दिया श्मशान घाट




बहरोड़. क्षेत्र के मुंडियाखेड़ा गांव में श्मशान घाट के रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण अतिक्रमियों ने एक महिला के शव को शुक्रवार के दिन अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट नहीं जाने दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने बहरोड़ तसींग स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार स्टेट हाईवे जाम करने की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुचीं। जहां पर ग्रामीणों व मृतका महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव की 75 वर्षीय महिला धुमा देवी की मृत्यु हो गई थी। ऐसे में परिजन व ग्रामीण उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे लेकिन शमशान घाट को जाने वाले मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया तथा रास्ते को तोड़ कर अपने खेतों में मिला लिया है। ऐसे में उन्हें बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करने से लोगों ने रोक दिया। इससे नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।
जिसकी सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि श्मशान घाट गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर सरकारी भूमि में स्थित है। यहां पर जाने के लिए पहले रास्ता था लेकिन लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया। जिसके चलते अब लोग शव का अंतिम संस्कार करने जाते समय लोगों को रोक दिया जाता है और खेतों से होकर नहीं जाने दिया जाता है। अतिक्रमियों का तर्क है कि अगर शव यात्रा खेतों से निकाली गई तो खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो जाएगी।
पुलिस द्वारा ग्रामीणों से समझाइश की गई लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर ही अड़े रहे। जिसके बाद मौके पर हल्का पटवारी,कानूनगों व तहसीलदार पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते की जानकारी ली। लेकिन कोई भी किसान अपने खेतों से अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को नहीं जाने दे रहा था। ऐसे में तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह देशवाल ने ग्रामीणों के साथ समझाइश करते हुए कहा कि श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर जो भी अतिक्रमण है उसे फसल काटने के बाद हटा दिया जाएगा। बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार नहीं रुके इसके लिए सड़क किनारे ही स्थित चारागाह भूमि पर एक जगह प्रशासन द्वारा चिन्हित कर अंतिम संस्कार कराया।

सड़क किनारे कराया अंतिम संस्कार
गांव के श्मशान घाट के रास्ते पर अतिक्रमण होने के चलते ग्रामीण व परिजन मृतका बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय धुमा देवी का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार नहीं कर सके। ऐसे में प्रशासन द्वारा गांव के पास ही स्टेट हाईवे के सहारे स्थित सरकारी जमीन पर जगह चिन्हित कर अंतिम संस्कार करवाया।
इस दौरान एसआई कैलाश मीणा, एएसआई धर्मपाल सिंह,पटवारी पतराम,कानूनगों नवीन कुमार, रामदास शर्मा सहित ब?ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आरोप लगाया की उनके द्वारा अनेक बार श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत दी है
फोटो कैप्शन बीए26 सीए
बहरोड़. स्टेट हाईवे जाम कर बैठे ग्रामीण।
फोटो कैप्शन बीए26 सीबी
बहरोड़. अंतिम संस्कार के लिए जगह देखते हुए ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी।

Published on:
26 Feb 2022 01:32 am
Also Read
View All

अगली खबर