Sunil Narine IPL Hundred: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ शतक ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
IPL 2024, KKR vs RR Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में रन बनाए। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों 22 रन ठोककर टीम को 223 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आवेश खान ने फिल साल्ट को 10 के स्कोर पर ही आउट कर टीम को पहली सफलता भी दिला दी। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और नरेन ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। अंगकृष 18 गेंदों में 30 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार हुए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर अय्यर को युजवेंद्र चहल ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 11 के स्कोर पर आउट किया।
इसके बाद क्रीज पर आए आंद्रे रसेल लेकिन सुनील नरेन की आतिशबाजी जारी रही और उन्होंने 49 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। आवेश खान ने आंद्रे रसेल को आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने नरेन को बोल्ड कर कोलकाता की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। वेंकटेश 8 रन बनाकर आउट हुए तो रिंकू सिंह ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाकर टीम को 223 के स्कोर तक पहुंचाया।