Pro Kabaddi 2023, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग 2024 के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर शानदार जीत हासिल की।
Pro Kabaddi 2023, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग 2024 के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स को 37-29 से हराकर शानदार जीत हासिल की। हैदराबाद के गाचीवाइली इंडोर स्टेडियम में पवन सहरावत स्टारर तेलुगू टाइटंस ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ सुपर 10 पूरा किया और अपनी आंधी के आगे बेंगलुरु बुल्स की एक न चलने दी। उन्होंने परदीप नरवाल को भी अपने आगे फीका साबित किया और टाइटंस के नाम शानदार जीत लिख दी।
पहले हाफ में बुल्स ने सिर्फ 11 अंक हासिल किए थे तो तेलुगू टाइटंस ने 20 अंक जुटा लिए थे। दूसरे हाफ की शुरुआत में बुल्स ने वापसी की कोशिश की और परदीप नरवाल ने एकआध बेहतरीन रेड किए लेकिन फिर पवन सहरावत की आंधी आई और बुल्स काफी पीछड़ गई। इस मैच में सुरेंदर दहल और क्रिष्ण ने हाई 5 भी पूरा किया।
टाइटंस ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और पहले रेड से अपना दबदबा बनाए रखा। पवन सहरावत को शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने रोकने में कामयाबी हासिल की लेकिन जब वह अपनी लय में लौटे तो बुल्स का हर डिफेंडर उनसे बचता हुआ नजर आया और पवन की आंधी के सामने बेंगलुरु बुल्स पहले ही हाफ में पिछड़ गई। पवन सहरावत ने मैच में कुल 12 अंक हासिल किए तो परदीप नरवाल का जादू नहीं दिखा और वह सिर्फ 3 अंक बटोर पाए। बुल्स की ओर से सौरभ नांदल और नितिन रावल ने डिफेंस में कोशिश की लेकिन रेडिंग विभाग से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला।