श्री गंगानगर

54 एलएनपी स्कूल के दो अध्यापक एपीओ,एक निलंबित

पदमपुर तहसील क्षेत्र के गांव 54 एलएनपी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की ओर से छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ और दुव्र्यवहार करने के मामले में शिक्षा विभाग ने विद्यालय के एक अध्यापक को निलंबित तथा दो को एपीओ कर दिया है।

2 min read
कैंचियां. गांव 54 एलएनपी में ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए अधिकारी।

श्रीगंगानगर/कैंचियां. पदमपुर तहसील क्षेत्र के गांव 54 एलएनपी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों की ओर से छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ और दुव्र्यवहार करने के मामले में शिक्षा विभाग ने विद्यालय के एक अध्यापक को निलंबित तथा दो को एपीओ कर दिया है। शिक्षा विभाग के सीबीइओ पदमपुर हरबंस सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बाद ग्रामीणों ने सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तालाबंदी खोल दी तथा मंगलवार से स्कूल में सामान्य दिनों की तरह शिक्षण कार्य होगा।
सीबीइओने बताया कि संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) राज कुमार शर्मा बीकानेर ने 54 एलएनपी के वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन स्वामी को निलंबित कर दिया है तथा एक वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र कुमार शर्मा को एपीओ कर संयुक्त निदेशक कार्यालय बीकानेर लगाया गया है। तीसरे शिक्षक सुमेर सिंह मीणा को डीइओ श्रीगंगानगर की ओर से एपीओ कर सीबीइओ कार्यालय पदमपुर में लगाया गया है।

रात-दिन लगाया ग्रामीणों ने धरना

गांव 54 एलएनपी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तालाबंदी कर अध्यापकों के खिलाफ विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए रात-दिनआंदोलन शुरू कर दिया। इसके बाद सीबीइओ पदमपुर ने प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी में रिड़मलसर विद्यालय की प्रधानाचार्य रूचि रानी और 70 एलएनपी विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता की टीम ने प्रकरण की प्रारंभिक जांच की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर और ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए इसकी रिपोर्ट संयुक्त निदेशक बीकानेर को भेजी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त निदेशक बीकानेर ने कार्रवाई की। पिछले तीन दिन से चल रहे धरनास्थल पर पदमपुर सीबीइओ से अंतिम दौर की वार्ता हुई। इसमें दो अध्यापक को एपीओ और एक अध्यापक को निलंबित करने पर ग्रामीण सहमत हो गए। वार्ता में ग्रामीण अक्षय कल्याणा, इमीचंद ढाल, शोभित बोला, इमीचंद देहड़ू, हेतराम, विनोद कुमार, विष्णु, अनिल कुमार, सन्त कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण, सुभाष सहित काफी संख्या में मौजूद थे।

--------------------------------------

शिक्षकों पर कार्रवाई की डीइओ ने पुष्टि

गांव 54 एलएनपी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। इस प्रकरण की विस्तृत जांच करवाई जाएगी। जांच में यदि कार्मिक दोषी पाए जाएंगे तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-गिरजेशकांत शर्मा, डीइओ, माध्यमिक शिक्षा, श्रीगंगानगर।

Published on:
10 Sept 2024 01:33 am
Also Read
View All

अगली खबर