श्री गंगानगर

गर्मियों में बसों मे ब्रेक डाउन बढ़ा, यात्रियों हो रहे परेशान

रावला जा रही बस का इंजन सीज हुआ

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर.जिले में भीषण गर्मी ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ डिपो से चलने वाली कई बसें लगातार चलने के कारण बीच रास्ते में ही तकनीकी खराबी का शिकार हो रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। तेज तपिश के चलते बसों के इंजन का तापमान सामान्य से कहीं अधिक बढ़ रहा है, और उचित मेंटिनेंस की कमी के कारण ये ब्रेकडाउन की स्थिति में पहुंच रही हैं।
  • प्रधानमंत्री की रैली में गई दो बसों में तकनीकी समस्याएं आने पर बंद हो गई। ऐसे में दूसरी बसें भेजनी पड़ीं। वहीं कुछ दिनों पहले श्रीगंगानगर से रावला जा रही एक बस का रायसिंहनगर में इंजन सीज हो गया। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि वर्कशॉप में आवश्यक पुर्जों की कमी की वजह से मरम्मत में कई बार देरी भी हो जाती है। इससे कई बसें रास्ते में ही बंद हो जाती हैं और यात्रियों को गर्मी में परेशान होना पड़ता है। वर्कलोड अधिक होने के कारण समाधान में देरी हो जाती है।

तकनीकी दिक्कत आई थी

  • गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है। इस कारण एक-दो बसों में तकनीकी दिक्कत आई थी, लेकिन बाकी सिस्टम सामान्य ही चल रहा है।
  • नरेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक, श्रीगंगानगर आगार
Published on:
24 May 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर