एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी सगाई हो चुकी है, लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मंगेतर को वॉट्सऐप के जरिए उसके बारे में गलत टिप्पणियां भेज रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अनूपगढ़। थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वॉट्सऐप के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियां भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने 17 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी सगाई हो चुकी है, लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मंगेतर को वॉट्सऐप के जरिए उसके बारे में गलत टिप्पणियां भेज रहा है। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है और वह, उसका मंगेतर तथा परिवारजन मानसिक रूप से परेशान हैं।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के निर्देशन में कांस्टेबल मुकेश कुमार व हिमांशु कुमार की एक टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए वॉट्सऐप गतिविधियों को खंगाला और संदिग्ध नंबरों का पता लगाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा जिस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजे गए थे, उस सिम को तोड़कर फेंक दिया गया था। इसके बाद आरोपी ने वाई-फाई के माध्यम से अन्य डिवाइस से वॉट्सऐप चला कर फिर से मैसेज भेजने शुरू कर दिए।
पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हर्षदीप सिंह (22 वर्ष) पुत्र हरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, चक 24 ओ भुट्टीवाला, थाना श्रीकरणपुर, जिला श्रीगंगानगर का रहने वाला है।