Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में अवैध प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति को खेत में पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में उसके घर गया था। प्रेमिका के पति और अन्य लोगों ने उसे पकड़ा और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि व्यक्ति की मौत से घबराए आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को राउंडअप कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला जसरासर थाना इलाके के एक गांव में सोमवार रात का है।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति राजूराम मेघवाल के गांव की एक महिला से अवैध प्रेम-प्रसंग था। वह सोमवार रात नशे में धुत होकर महिला से मिलने गया था। जैसे ही वह घर में घुसा, महिला का पति और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। रात में करीब दो बजे खेत में ले जाकर पेड़ से बांध दिए और जमकर पिटाई की।
महिला का पति और अन्य लोगों ने राजूराम की इतनी पिटाई किया कि वह पहले बेहोश हो गया। फिर उसके मुंह में पानी डालकर होश में लाने के प्रयास किए। लेकिन वह होश में नहीं आया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
राजूराम का शव देखकर लोगों ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को राउंडअप कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाई है। पकड़े गए आरोपियों में राजूराम, मनोज और सीताराम शामिल हैं। मामले की जांच थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई कर रहे हैं।
Published on:
24 Jun 2025 02:11 pm