7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धौलपुर: दूसरी बार प्रेम विवाह करने से नाराज था भाई, जीजा के साथ मिलकर बहन और मासूम भांजे को दी मौत की खौफनाक सजा

धौलपुर जिले में 22 साल की महिला और उसके 11 महीने के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध कर उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग भाई ने अपने पहले जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और भांजे को मौत के घाट उतार दिया था।

3 min read
Google source verification
Dholpur News

आरोपी जीजा गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

धौलपुर: रेलवे स्टेशन के नजदीक छह दिन पहले महिला ट्विकल और उसके करीब 11 माह के पुत्र रूद्र की हत्या की वारदात का कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात में 22 वर्षीय मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध करते हुए आरोपित जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया है।


पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग भाई ने जीजा के साथ षड्यंत्र रच हत्याकांड को अंजाम दिया था। प्रारंभिक जांच में मामला ऑर्नर किलिंग की तरफ इशारा कर रहा है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई बहन के आगरा निवासी युवक दीपक उर्फ विपिन के साथ दो साल पहले भागकर की शादी से नाखुश था। पुलिस ने आरोपित जीजा मिथुन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पीसी रिमांड पर लिया है।


पुलिस ने क्या बताया


सीओ शहर मुनेश मीणा ने बताया, रेलवे स्टेशन के पास गत 17 जून को एक बच्चे का शव और माल गोदाम के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। बच्चे का शव दो हिस्सों में मिला था। घटना स्थल की भरतपुर एफएसएल टीम से जांच करवाई। पुलिस को मौके पर एक डायरी और पर्ची मिली, जिस पर तीन नंबर अंकित थे। साथ ही दो मोबाइल भी मिले। वहीं, बैगों में मिले मोबाइल में से एक बंद और दूसरे की स्क्रीन टूटी हुई थी।

यह भी पढ़ें : पति के आत्महत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, प्रेम विवाह के बाद मिली धमकियां, ससुराल में जहर खाकर दी जान


फोन करने पर खुला राज


पुलिस ने नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ विपिन निवासी जमुना गली फतेहाबाद जिला आगरा हाल होशंगाबाद एमपी होना बताया। अज्ञात शवों के फोटो भेजने पर उसने महिला को अपनी पत्नी बताते हुए ट्विकल (22) और बच्चे को 11 माह का पुत्र रूद्र होना बताया। सूचना के बाद पति और परिजनों में से कोई धौलपुर नहीं पहुंचा।


जांच में सामने आया कि करीब दो साल पहले मृतका ट्विकल ने फतेहाबाद निवासी दीपक उर्फ विपिन के साथ भागकर शादी कर ली और दो साल से होशंगाबाद में रह रहे थे। दोनों के एक पुत्र रूद्र था। उधर, मृतका के नाबालिग भाई ने जीजा मिथुन सिंह के साथ षड्यंत्र रचकर बहन ट्विकल को बातों में फंसाकर अपने साथ मथुरा ले जाने के लिए धौलपुर लेकर आया।


सूनसान जगह ले जाकर गला रेता


रास्ते में बड़ी बहन सोनम के घर जाने की बात कह उसे ट्रेन धौलपुर पर उतार लिया। साथ ही जीजा मिथुन सिंह ठाकुर निवासी सुंदरपुर थाना सदर हाल अंकित विहार कॉलोनी को बुलाकर सूनसान स्थान पर ले गए। यहां आरोपितों ने ट्विकल की ब्लेड से गला रेता और फिर साफी से घोंट कर हत्या कर दी। मृतका के पुत्र रूद्र की गल घोंट हत्या शव ट्रैक पर डाल दिया।

यह भी पढ़ें : सूदखोरों से परेशान BJP नेता आत्महत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उकसाने वाले दो सूदखोर गिरफ्तार


पुलिस ने नाबालिग भाई को निरुद्ध कर आरोपित जीजा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा, एसआई अशोक सिंह, एएसआई रामकेश, भरत सिंह, हेड कांस्टेबल गिरीश, कृष्ण अवतार, कांस्टेबल लोकेश कुमार, अमरदीप, निरंजन सिंह और भीम सिंह शामिल रहे।


पत्रिका ने दी थी पहले खबर


पत्रिका ने हत्याकांड को लेकर लगातार प्रमुखता से लगातार खबरें प्रकाशित की थी। पत्रिका ने बताया था कि महिला और बच्चे की हत्या कर शव को स्टेशन के पास फेंका है। पत्रिका ने सबसे पहले गत 19 जून के अंक ‘युवती और 11 माह के पुत्र की हत्या, रेलवे लाइन के पास मिले शव’ और 20 जून के अंक में ‘शवों का हुआ पोस्टमार्टम, नहीं हो पाई सुपुर्दगी’ को लेकर खबरें प्रकाशित की थी। कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति के नहीं पहुंचने पर दोनों शवों को मृतका के पिता के सुपुर्द किया था।