भीलवाड़ा: आसींद थाना पुलिस ने भाजपा नेता लादूलाल तेली को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। एक महीने पूर्व तेली ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया, गत 14 जून को गारवों का खेड़ा निवासी कन्हैयालाल साहू ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता लादूलाल तेली ने गत 24 मई 2025 को विषाक्त पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान भीलवाड़ा में 27 मई को मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि घर की साफ-सफाई के दौरान मृतक लादूलाल का लिखा सुसाइड नोट मिला। उसमें उन्होंने अभियुक्तों की प्रताड़ना से तंग आकर, आत्महत्या करने के बारे में लिखा था। सुसाइड नोट में उल्लेख किया कि लादूलाल ने कारोबार के सिलसिले में ब्याज पर रकम उधार ली थी। उन्होंने इन लोगों को मूल रकम की पांच गुना तक चुका दी थी, फिर भी उनकी ब्याज व पेनेल्टी की रकम की भी भरपाई नहीं हो पाई।
थाना प्रभारी हंसपाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सूदखोर आसींद निवासी देबीलाल मेवाड़ा व ब्राह्मणों की सरेरी निवासी सत्यनारायण जोशी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चार चेक और एक स्टॉम्प भी जब्त किए। दोनों को रिमांड पर लिया गया है।
सुसाइड नोट के आधार पर आसींद पुलिस ने आसींद, दौलतगढ़ और बनेड़ा निवासी लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। इनमें चांदमल मेवाड़ा (सेवानिवृत अध्यापक) नरोत्तम मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा, देवीलाल मेवाड़ा, ताराचंद मेवाड़ा, धापू देवी खटीक, पंकज खटीक, दिनेश खटीक, हरिशंकर शर्मा, अनिता शर्मा, सत्यनारायण जोशी और राधेश्याम माणमया, लादूनाथ योगी, लादूनाथ, विष्णु सिंह और चैन सिंह आदि शामिल हैं।
सूदखोरों से परेशान एक युवक के जान देने का मामला सामने आया था। मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो से मृत्यु के कारण का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार, पटेलनगर निवसी देवेंद्र जायसवाल ने गत शुक्रवार की सुबह घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त पत्नी बच्चों के साथ पीहर गई हुई थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतका की पत्नी चन्द्रकांता ने थाने में एक रिपोर्ट दी।
Published on:
24 Jun 2025 10:37 am