श्री गंगानगर

राजस्थान की इन पंचायत समितियों में करोड़ों का गबन, विभाग की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

महालेखाकार कार्यालय से लेकर विधानसभा की जन लेखा समिति तक ये प्रकरण दर्ज हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने फाइलों पर ’कुंडली’ मार ली है।

less than 1 minute read
राजस्थान (फोटो: पत्रिका)

श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों में वर्षों से करोड़ों रुपए की गबन राशि की वसूली लटकी हुई है। ग्रामीण विकास के नाम पर स्वीकृत बजट का बड़ा हिस्सा सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों और तकनीकी कार्मिकों की मिलीभगत से कार्य पूरे किए बिना ही निकाल लिया गया। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित होने के बावजूद अब तक न तो वसूली हो सकी है और न ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। महालेखाकार कार्यालय से लेकर विधानसभा की जन लेखा समिति तक ये प्रकरण दर्ज हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने फाइलों पर ’कुंडली’ मार ली है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: कांग्रेस नेता पर लगे महिला को होटल बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और मुस्लिम युवक से जबरन शादी करवाने का आरोप

रिकॉर्ड के साथ जयपुर तलब

आयुक्त डॉ. जोगाराम ने इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड सहित जयपुर बुलाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विभाग अब कोई ढिलाई नहीं बरतेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में गबन की काफी पुरानी राशि बकाया चल रही है। इसकी वसूली की जाएगी। साथ ही दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

गिरधर, सीईओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर

1.पंचायत समिति श्रीगंगानगर

1994-95: 3,04,657

2003-04: 3,93,741

2005-06: 21,96,234

2021-22: 2,78,827

2.पंचायत समिति रायसिंहनगर

2018-19: 36,66,854

2018-19: 54,42,863

2018-19: 5,66,111

3.पंचायत समिति घड़साना

2018-19: 1,27,64,014

2018-19: 11,89,530

4.पंचायत समिति करणपुर

2015-16: 3,31,138

2018-19: 6,72,229

5.पंचायत समिति सादुलशहर

2018-19: 11,51,077

ये भी पढ़ें

Kota Suicide: हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने महिला वकील को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला

Published on:
12 Jul 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर