श्रीकरणपुर-श्रीगंगानगर भारतमाला हाई-वे पर टोल प्लाजा शुरू, 24 घंटे में वापसी तो बचेंगे आधे से अधिक रुपए
श्रीकरणपुर @ पत्रिका. क्षेत्र में भारतमाला रोड बनने से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है लेकिन अब वहां सफर के लिए टोल (शुल्क) देना होगा। रायसिंहनगर से श्रीगंगानगर के मध्य बने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 911 पर गांव साहिबसिंह वाला के निकट बने टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले शुरू किए गए भारतमाला रोड का कार्य अब लगभग पूरा है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से रायसिंहनगर के निकट बने टोल प्लाजा से करीब 78 किमी. दूर गांव फूसेवाला 3 एम व साहिबसिंह वाला के निकट एक और टोल प्लाजा बनाया गया है। जहां से निकलने पर वाहन चालकों को टोल शुल्क का भुगतान करना होगा। अलग-अलग श्रेणी के लिए वहां अलग-अलग दरें तय हैं। टोल वसूली के लिए अनुबंधित फर्म कोरल एसोसिएटस के प्रभारी प्रदीपसिंह राठौड़ ने बताया कि हल्के से भारी वाहनों की एक साइड यात्रा व 24 घंटे में वापसी होने पर श्रेणी के अनुसार शुल्क तय किए गए हैं। इसके अलावा 20 किमी दायरे के वाहनों का 340 रुपए में मासिक पास बन सकता है। इसमें 60 यात्राओं की छूट होगी। वहीं, इससे अधिक दूरी के वाहनों को 2585 रुपए मासिक में यही सुविधा 50 यात्राओं के लिए मिलेगी। निर्धारित भार से अधिक भार पर अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान भी है।
कोरल एसोसिएट्स के प्रभारी राठौड़ ने बताया कि कार-जीप व वैन की एक साइड यात्रा के लिए 80 रुपए लेकिन 24 घंटे में वापसी पर आने-जाने के कुल 115 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह हल्के माल वाहनों के लिए एक साइड के 125 रुपए वहीं, दोनों साइड के 190 रुपए, दो धुरी बस या ट्रक के लिए एक साइड के 260 रुपए व दोनों साइड के 395 रुपए, तीन धुरी के वाहन के लिए एक साइड के 285 और आने-जाने के 430 रुपए तथा भारी वाहन चार से छह धुरी वाहन के लिए एक साइड के 410 रुपए तथा आने-जाने के 615 रुपए का भुगतान करना होगा। यही नहीं, फास्टैग के बिना यही भुगतान दोगुणी दरों पर वसूला जाएगा।
इधर, भारतमाला रोड पर एक दिन पहले ही टोल प्लाजा शुरू हुआ। वहीं, दूसरी ओर लोगों ने टोल प्लाजा से बचने का चोर रास्ता भी अपना लिया है। गांव साहिबसिंहवाला से होकर जाने वाला यह रास्ता वहां के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। बताया जा रहा है कि महज दो-ढाई किमी का चक्कर लगाकर गांव से निकलकर वापस भारत माला रोड पर चढ़ा जा सकता है। टोल से बचने के लिए बुधवार को वहां से दर्जनों वाहन निकलने पर ग्रामीणों हर्षपिंद्र सिंह, तारा सिंह, चंद सिंह, मलकीत सिंह व नवदीप सिंह सहित अन्य ने रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचों-बीच तेज गति वाले वाहनों के निकलने से हादसे की आशंका बनी रहेगी। हालात ये हुए कि ग्रामीणों ने दिनभर वहां नाका लगाए रखा और कई वाहनों को गांव से वापस भी लौटाया। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर वे प्रशासन व पुलिस को अवगत कराएंगे।