श्री गंगानगर

कोाचिंग सेंटर में चोरी, एलईडी सहित अन्य उपकरण ले गए

सीढ़ी का दरवाजा खोलकर घुसें सेंटर मे

2 min read
कोाचिंग सेंटर में चोरी, एलईडी सहित अन्य उपकरण ले गए

श्रीगंगानगर. शहर में नेहरु पार्क के समीप स्थित दशमेश ओवरसीज कंस्लटेंट्स के कोचिंग सेंटर में शनिवार रात को सीढ़ी के रास्ते घुसे अज्ञात व्यक्ति लाखों की एलईडी, हैडफोन, कम्प्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


जानकारी के अनुसार नेहरु पार्क के समीप आईलेट सहित अन्य विषयों की तैयारी के लिए गुरबक्स सिंह ने कोचिंग सेंटर खोल रखा है। शनिवार रात कोचिंग मालिक सेंटर को बंद करके गया था। रात को छत के रास्ते से सीढ़ी का दरवाजे के का ताला तोडकऱ अज्ञात व्यक्ति अंदर घुस गए और वहां से करीब ढाई लाख रुपए की एलईडी, 25-26 हैड फोन, कम्प्यूटर सैट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है। रविवार सुबह कोचिंग सेंटर के समीप ईमित्र संचालक आया तो उसको सीढी का दरवाजा खुला हुआ मिला। जिसकी खबर उसने कोचिंग सेंटर के मालिक को दी। इस पर कोचिंग सेंटर का मालिक वहां पहुंचा तो वारदात का पता चला। इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल पर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन उनमें कुछ नहीं मिल पाया। पुलिस इलाके में अन्य सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अब छत के रास्ते हो रही चोरी की वारदात
- शहरों में जहां पहले अज्ञात व्यक्ति दुकानों व मकानों के गेट व शटरों के ताले तोडकऱ अंदर घुसते थे और वहां से सामान चोरी की वारदात करते थे लेकिन अब पिछले दो-तीन साल से वारदात का तरीका बदल गया है। यहां दुकानों में अब तक हुई चोरी की वारदात में अधिक्तर में अज्ञात आरोपी छत के रास्ते से नीचे उतरे है। वारदात में सीढ़ी के दरवाजे तोडकऱ दुकानों में चोरी की गई वारदात हो चुकी है।

करीब एक-डेढ़ साल पहले गोलबाजार के समीप एक साथ आठ दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें अज्ञात युवक छत के रास्ते से नीचे उतरे थे। इसके बार बाजार में कई वारदात हुई। इनमें भी अज्ञात व्यक्ति छत से आकर सीढ़ी का दरवाजा तोडकऱ अंदर घुसे। पिछले दिनों ही सूरतगढ़ रोड स्थित कपडे के शोरूम पेंटालून में अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते से ही नीचे पहुंचे थे।

जहां से हजारों रुपए की नकदी आदि चोरी कर ले गए थे। इसके बाद भी वारदात में इस तरह ही छत के रास्ते से नीचे उतरकर चोरी हुई।छत के रास्ते चोरी करने वाले गिरोह का नहीं लगा सुराग- इन वारदातों में छत के रास्ते चोरी करने वाले गिरोह का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।

शहर में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन इस गिरोह का पता नहीं चल पाया है। सर्दी, कोहरे के कारण वारदात बढऩे का अंदेशा बना हुआ है। कोचिंग सेंटर में हुई वारदात में तीन -चार से अधिक व्यक्ति होने की संभावना है। यहां से भारी भरकम एलईडी व कम्प्यूटर आदि चोरी कर ले जाना एक-दो व्यक्तियों का काम नहीं है।

Published on:
29 Dec 2019 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर