श्री गंगानगर

Rajasthan Crime : आबकारी विभाग के 2 कार्मिकों पर नाबालिग से कुकर्म का आरोप, परिजनों ने एक को पीटा

Rajasthan Crime : राजस्थान के अनूपगढ़ शहर से बड़ी खबर। आबकारी विभाग के 2 कार्मिकों पर नाबालिग से कुकर्म का आरोप लगा है।

2 min read

Rajasthan Crime : अनूपगढ़ शहर के वार्ड 18 में स्थित आबकारी कार्यालय में कार्यरत आबकारी निरोधक दल के कार्मिक पर वार्ड के ही 16 वर्षीय किशोर से कुकर्म करने का आरोप लगा है। किशोर का आरोप है कि पिछले 3 दिन से एक कार्मिक उससे कुकर्म कर रहा था। इस किशोर ने विभाग के एक अन्य कार्मिक पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।

आरोपी कार्मिक की धुलाई, अन्य कार्मिक मौका पाकर फरार

पीड़ित किशोर ने इस सबन्ध में सोमवार रात अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली तो परिजन पड़ोसियों के साथ आबकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे और विभाग के प्रभारी को घटना के बारे में अवगत करवाया। विभाग के प्रभारी की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर परिजन भड़क गए और आबकारी कार्यालय के बैरक में घुस गए। जहां उन्होंने आरोपी कार्मिक की धुलाई कर दी। इसी दौरान एक अन्य कार्मिक मौका पाकर फरार हो गया।

लगातार तीन दिन तक गलत काम किया

इसी दौरान सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद दल बल सहित मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटा कर घटनाक्रम की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गढ़ में खेलने के लिए आता था। इसी दौरान एक दिन एक कार्मिक ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद लगातार तीन दिन तक वह गढ़ में उसके साथ गलत काम करता रहा।

मामले की की जा रही है जांच

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने पीड़ित के परिजनों को मामले की रिपोर्ट देने को कहा। जिस पर परिजन एकबारगी शांत हो गए। थानाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी जांगिड़ ने बताया कि उक्त घटना की सूचना पर आबकारी कार्यालय पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Published on:
27 May 2025 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर