Rajasthan News : राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में खेत में अज्ञात जानवर के भय से ग्रामीण सहम गए हैं। अज्ञात जानवर की फोटो कैमरे में कैद होने के बाद किसान सोशल मीडिया पर खूब वायरल करने में लगे हुए हैं।
Rajasthan News : सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में अज्ञात जानवर होने के भय से ग्रामीण सहमे हुए है। शनिवार सुबह खेतों में जंगली जानवर होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण खेतों की तरफ रवाना हो गए। वहीं, अज्ञात जानवर की फोटो कैमरे में कैद होने के बाद किसान सोशल मीडिया पर खूब वायरल करने में लगे हुए हैं। गांव 18 एफएफ के खेतों में अज्ञात जानवर दिखने से ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि ये वो ही जानवर हो सकता है जो कुछ दिन पूर्व रायसिंहनगर इलाके में देखा गया था। लेकिन अभी तक इस जानवर के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाया है।
ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में जंगली जानवर दिखने के बाद ग्रामीण अपने-अपने कयास लगाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई जंगली बिल्ली हो सकती है। कैमरे में फोटो जूम करने पर बडे़ आकार का जानवर नजर आने लगता है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार के जानवर होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर होने का भय भी बना हुआ है। किसान रात्रि को खेतों में पानी लगाने के लिए भी डरे सहमे जाने लगे है। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा गांववासियों को अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहने तथा अज्ञात जानवर नजर आने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।
गांव 18 एफएफ में जंगली जानवर होने को लेकर ग्रामीण सहमे हुए है। सीमा क्षेत्र के गांव यालीवाला, 9 एफडी, 27 एफएफ, कंवरपुरा, लुहारा, जोरावरपुरा सहित अन्य गांवों में किसानों को जागरूक रहने की अपील की जा रही है। अगर किसी भी क्षेत्र में जंगली जानवर होने की सूचना मिले तो तुरन्त वन विभाग को सूचित करे ओर किसान भी अपने स्तर पर सतर्क रहे। अवतार सिंह संधू, संगम अध्यक्ष 1 एफडी
ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर होने का मामला अभी तक कोई सामने नहीं आया है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान खेतों में जाते समय सतर्क रहे। अगर आपके आस-पास कोई जंगली जानवर नजर आए तो इसकी सूचना वन विभाग या पुलिस थाने में अवश्य दें।
सीर कौर, थाना प्रभारी गजसिंहपुर।