
सज्जनगढ़. जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।
Banswara News : सज्जनगढ़ के ग्राम पंचायत खुदनी हाला के राशन वितरण भाग द्वितीय में वितरण केंद्र 8 किलोमीटर दूर होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। नदी पार कर राशन लेने जाने की समस्या को लेकर सोमवार को मेराना गांव के 400 से अधिक ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने गोदाम स्थानांतरण की मांग की। ग्रामीणों का नेतृत्व ग्राम पंचायत सरपंच अरविंद पटेल, भाजपा नेता दीपचंद, सहकारी समिति अध्यक्ष मानजी भाई ने किया।
ज्ञापन में बताया कि राशन गोदाम खुदनी रूपा में स्थित है, जो मेराना गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर है। बीच में नदी पार करनी पड़ती है, जिससे राशन लेने जाना ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कठिन हो गया है।
ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस समस्या को लेकर जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद रसद निरीक्षक को मौके पर जांच के लिए भेजा गया, लेकिन निरीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याओं को दरकिनार कर कथित तौर पर राशन डीलर के कहने पर रिपोर्ट बना दी। सरपंच अरविंद पटेल ने बताया कि यदि दो दिन में गोदाम को सहकारी समिति के पास या मेराना गांव में स्थानांतरित नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे और राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों की मांग वाजिब है। इस मामले में जिला रसद अधिकारी से चर्चा की गई है और जल्द ही राशन वितरण व्यवस्था को ग्रामीणों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे।
हरीश सोनी, उपखंड अधिकारी
Published on:
31 Dec 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
