5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : सरपंच ने ऐसा क्या भाषण दिया की राजकुमार रोत हुए नाराज, निर्वाचन विभाग ने बिठाई जांच

Rajasthan News : ग्राम पंचायत बड़गमा के सरपंच कांतिलाल के भाषण ने तूल पकड़ लिया हैं। बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को पत्र भेजकर शिकायत की है। निर्वाचन विभाग ने बिठाई जांच। जानें सरपंच ने ऐसा क्या कह दिया कि नाराज हो गए राजकुमार रोत।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Dungarpur Sarpanch Give Speech Rajkumar became Angry Election Department Ordered an inquiry

Rajasthan News : चौरासी विधानसभा के उपचुनाव में कुआं में आयोजित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चुनावी सभा में ग्राम पंचायत बड़गमा के सरपंच कांतिलाल के भाषण ने तूल पकड़ लिया हैं। मामले में बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को पत्र भेजकर शिकायत की है। जिसमें आरोप लगाया है कि यह आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हैं। साथ ही सरपंच ने मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर छवि खराब की है। साथ ही मुझे जान से मार देने का दुष्प्रचार कर क्षेत्रीय सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया हैं। ऐसे में प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की जाए। इधर, शिकायत पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित ने जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर को प्रकरण की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दो समाजों में द्वेष पैदा करने की कोशिश- सांसद

सांसद राजकुमार रोतत ने पत्र में बताया कि सरपंच ने आदिवासी समाज की बहन-बेटियों के बारे में दुष्प्रचार एवं दो समाजों में द्वेष पैदा करने की कोशिश की गई। झूठी बात कर लोगों को भड़काया गया। जबकि जिस प्रकार की बात सरपंच ने की है, वैसा अब तक के जीवन में कभी भी बयान नहीं दिया गया। सरपंच पर आरोप है कि उन्होंने भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं को मुझे मार देने एवं रास्ते से हटाने की छूट दी गई। इधर, मामले में सरपंच से बातचीत का प्रयास किया तो उनका कहना था मैं बाहर हूं बाद में बात करुंगा।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : राहत की खबर, अब जमीन का पट्टा आसानी से मिलेगा, नियम में बदलाव

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : 15 नवंबर से ‘रास्ता खोलो अभियान’ का होगा आगाज, निर्देश जारी, जानें किसको मिलेगा बड़ा फायदा

यह भी पढ़ें :Good News : बल्ले-बल्ले, मंडी में आने लगा अलवर का नया प्याज, भावों में आई भारी गिरावट