6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राहत की खबर, अब जमीन का पट्टा आसानी से मिलेगा, नियम में बदलाव

Rajasthan News : राजस्थान के सभी लोगों के लिए खुशखबर। बांसवाड़ा के नगर परिषद, नगर पालिका या किसी भी स्थानीय निकाय से जमीन का पट्टे लेने वालों के लिए राहत की खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan News Banswara Relief News Now You will Get Land Lease Easily Rule Changed

Rajasthan News : बांसवाड़ा के नगर परिषद, नगर पालिका या किसी भी स्थानीय निकाय से जमीन का पट्टे लेने वालों के लिए राहत की खबर है। पट्टे पर अब किसी प्रकार का कोई लोगो नहीं लगेगा। यही नहीं, सभापति या अध्यक्ष को पट्टे पर 15 दिन में हस्ताक्षर करने होंगे। ऐसा नहीं करने पर विभागीय उप निदेशक को पट्टा जारी करने का अधिकार होगा।

आदेश जारी

बीते दिनों विशिष्ट सचिव और निदेशक कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी कर बताया कि कृषि भूमि का गैर कृषि प्रयोजन होने पर पट्टा जारी किया जाता है। नगर पालिका अधिनियम के नियम-9 के तहत पट्टा जारी करने पर अब पट्टे पर कोई लोगो नहीं लगेगा। पट्टा आवेदनकर्ता का ही फोटो लगेगा। चेयरपर्सन को 15 दिन में पट्टे पर हस्ताक्षर करने होंगे, नहीं तो क्षेत्रीय उप निदेशक को पत्रावली भेजने पर वह हस्ताक्षर कर पट्टा जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें :Pushkar Fair : पुष्कर मेले के अनोखे दृश्य, तस्वीरों ने मोहा मन

पहले पट्टों पर होती थी मुख्यमंत्री की फोटो

पहले पट्टों पर मुख्यमंत्री की फोटो होती थी। मौजूदा सरकार ने इस प्रारूप में बदलाव करते हुए अब पट्‌टा बिल्कुल सामान्य रखने का निर्णय लिया है। पट्टे पर केवल पट्टेधारी की फोटो ही चिपकाने का निर्णय किया है। पट्टों पर अब अभियान का लोगो भी नहीं लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, ये दो सेवाएं 6 माह के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित

यह भी पढ़ें :राजस्थान रोडवेज की नई सुविधा, ई-मित्र भी बना सकेंगे RFID कार्ड


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग