Sri Ganganagar News: इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य बस स्टैंड और आगार डिपो कार्यालय के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए 1 करोड़ 59 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसका कार्यान्वयन कृषि विपणन बोर्ड की ओर से किया जाएगा। रायसिंहनगर की एक फर्म को इस निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहायक अभियंता सुरेश कुुमार ने बताया कि एक-दो दिन में मुख्य बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
मुख्य बस स्टैंड की वर्तमान स्थिति खराब है, जहां छत से बार-बार प्लास्टर गिरने के कारण यात्रियों के लिए स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मुख्य बस स्टैंड पर इटीआइएम भवन की जर्जर छत के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय किया गया है। कैंपस के दोनों गटों के लिए चार दीवारी ,सीसी पेवमेंट कार्य, अगार कार्यशाला का प्रथम तल एवं छत का निर्माण, कवरिंग शैड एवं मरम्मत आदि का कार्य शामिल हैं।