11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : राजस्थान रोडवेज ने शुरू की नई रोडवेज बसें, इन रूटों पर दौड़ेंगी; घंटों की दूरी चंद मिनटों में होगी तय

Rajasthan Roadways Bus: यह कदम लंबे समय से यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

2 min read
Google source verification
Pratapgarh to Ajmer Roadways bus

प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य परिवहन निगम रोडवेज ने प्रतापगढ़ डिपो से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई बस सेवाएं शुरू की हैं। इन सेवाओं के जरिए अब जिलेवासी अजमेर, बांसवाड़ा और अहमदाबाद जैसे प्रमुख स्थानों तक आसानी से सफर कर सकेंगे। यह कदम लंबे समय से यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

प्रतापगढ़ डिपो के चीफ मैनेजर विष्णुकुमार वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो से कुल तीन नई बस सेवाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह नई पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि रोडवेज के संचालन में भी सुधार लाएगी।

रूट विस्तार से सुविधाएं बढ़ीं

रोडवेज ने लंबी दूरी के रूटों को भी विस्तारित किया है। प्रतापगढ़-भीलवाड़ा बस सेवा को शाहपुरा तक और प्रतापगढ़-उदयपुर सेवा को दलोट तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही, मंदसौर-अहमदाबाद सेवा को धरियावद होते हुए चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रतापगढ़ से पाली चलने वाली बस को अब जोधपुर तक विस्तार दिया गया है। यह बदलाव राजस्थान परिवहन निगम द्वारा 2023 में अनुबंधित बसों के कारण सीमित हुई सेवाओं के सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

पहले सात अनुबंधित बसों की वजह से यह सेवाएं केवल 6 हजार किलोमीटर तक सीमित थीं। लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 11 हजार किलोमीटर कर दिया गया है। यात्रियों को इन नई सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों में उत्साह है। प्रतापगढ़ से अहमदाबाद, अजमेर और अन्य स्थानों तक बिना किसी रुकावट के सफर करने की सुविधा यात्रियों के लिए राहतभरी साबित हो रही है। सुधारों से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा भी आरामदायक होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले से दौड़ेंगी 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी सुविधा

इन मार्गों पर चलेंगी

प्रतापगढ़ से अजमेर के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है। जो सुबह 5 बजे प्रतापगढ़ से रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में यह बस दोपहर 2.40 बजे अजमेर से चलेगी और रात 10.30 बजे प्रतापगढ़ वापस लौटेगी। बांसवाड़ा-अजमेर रूट पर चलने वाली बस प्रतापगढ़ से सुबह 8 बजे रवाना होगी और बांसवाड़ा होते हुए रात 8.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह बस रातभर अजमेर में रुकने के बाद अगली सुबह प्रतापगढ़ के लिए रवाना होगी और शाम 7 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। अहमदाबाद के लिए प्रतापगढ़ से एक नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस प्रतापगढ़ से शाम 8 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह बस अहमदाबाद से सुबह 10 बजे चलेगी और शाम 7 बजे प्रतापगढ़ लौटेगी।

यह भी पढ़ें: उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ेगी रोडवेज की नई बस, ट्रेन से भी कम लगेगा समय; जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल