श्री गंगानगर

शिक्षा के मंदिर होंगे रोशन,मिलेंगे बिजली कनेक्शन

सूरतगढ़. क्षेत्र के 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अब गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों व स्टाफ को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन मिलेगा। यह सबसे खास बात यह है कि ये दूर दराज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय है, जहां आस पास में भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही।

2 min read

सूरतगढ़. क्षेत्र के 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अब गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों व स्टाफ को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन मिलेगा। यह सबसे खास बात यह है कि ये दूर दराज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय है, जहां आस पास में भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही। शिक्षा अधिकारियों की ओर से पूर्व में कई बार विद्युत कनेक्शन करने की मांग उठाई गई थी, अब विधायक कोटे से इन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कार्य करवाया जाएगा।
ब्लॉक में 131राजकीय प्राथमिक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इसमें से 5 बीएनपीएम, ढाढियावाला ढेर, 15 आरएम, 12 एलकेएस, 3 आरजेएम, 10 डीडब्ल्यूबी, 1 एसपीएम, 34 पीबीएन व 11 एसएचपीडी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन का अभाव है। इस वजह से गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों व स्टाफ का हाल बेहाल हो जाता है। यहां सबसे बड़ी समस्या विद्यालयों के आसपास विद्युत सप्लाई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से विद्युत कनेक्शन लेने में विद्यालय प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग के अधिकारियों की मांग पर विधायक डूंगरराम गेदर ने वंचित नौ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए डिमाण्ड राशि विधायक कोष से जारी करने की अनुशंषा की है। जिला परिषद से स्वीकृति जारी होने के बाद जोधपुर डिस्कॉम की ओर से विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी।

9 स्कूलों में बिजली कनेक्शनों पर 6,44380 रुपए की आएगी लागत

ब्लॉक के 5 बीएनपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 37,757 रुपए, ढाढियावाला ढेर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,06,342 रुपए, 1 एसएमआर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 76,275 रुपए, 12 एलकेएस के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,27,678 रुपए,3 आरजेएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 85,093 रुपए,1 डीडब्ल्यूएम बी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,05,133 रुपए व 1 एसपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 1,06,102 रुपए व्यय होंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की माने तो इन चिन्हित विद्यालयों के लिए राशि जमा होने के बाद विद्युत कनेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

गर्मी में बढ़ जाती है समस्या

शिक्षकों का कहना है कि विद्युत के अभाव में विद्यालयों में गर्मी के मौसम में हाल बेहाल हो जाता है। तापमान बढऩे की वजह से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ जाती है। इस वजह से विद्यार्थियों का कालांश में बैठना दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन के लिए पूर्व में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब विधायक कोटे से विद्युत कनेक्शन मिलने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

कनेक्शन होने से मिलेगी राहत

सीबीईओ नरेश रिणवां ने बताया कि ब्लॉक के नौ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन विधायक कोटे से होंगे। विद्युत कनेक्शन होने से विद्यार्थियों व स्टाफ को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।

Updated on:
26 Oct 2025 06:58 pm
Published on:
08 Mar 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर