Kumbhi Vegetable Price: बिना लागत के पैदा होने वाली खुंभी के भाव 1000 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। खुंभी की सब्जी बनाई जाती है।
Kumbhi Vegetable Price: रावला मंडी। बारिश के मौसम में बिना लागत के पैदा होने वाली खुंभी आम आदमी के बजट से बाहर हो चुकी है। रावला के बाजार में खुंभी के भाव 600 से 1000 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। खुंभी में काफी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होता है और इसकी सब्जी बनाई जाती है।
रेत के टीलों में पैदा होने वाली प्राकृतिक उपज खुंभी की आवक इन दिनों रावला में हो रही है, जिसका बाजार खाजूवाला चौक पर लगता है। आवक कम होने के कारण खुंभी के भाव इन दिनों आसमान को छू रहे हैं। इसकी पैदावार छतरगढ़ ,खाजूवाला एवं रावला के रेतीले क्षेत्र में ज्यादा होती है। खुंभी विक्रेता लाभ सिंह ने बताया कि आवक के दौरान बाजार में खुंभी का भाव 600 रुपए प्रति किलो था।
अब वहीं खुंभी तीसरे दिन 600 रुपए 1000 रुपए किलो तक बिक रही है। भाव इतना अधिक होने के बावजूद भी खुंभी बाजार में आते ही बिक जाती है। सुभाष प्रजापत ने बताया कि बरसात के मौसम में खुंभी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन खुभी की आवक काफी कम हो रही है जिस कारण भाव में भी बढ़ोतरी हुई है।
ग्राहक बालमुकुंद कस्वां ने बताया ने बताया कि खुंभी काफी प्रोटीन और विटामिन युक्त होती है। खुंभी केवल बरसात के दिनों में बाजार में आती है, लेकिन इन दिनों इसके भाव आसमान को छू रहे हैं। इसलिए खुंभी खरीदना हर व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो चुका है।