श्री गंगानगर

ये हाईवे नहीं, नगरपालिका में बना पार्क है साहब…

नगरपालिका में हाल ही बीते दो सप्ताह के दौरान एक यातायात सुरक्षा पार्क विकसित किया गया है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को यातायात नियमों की पालन की सीख देता दिखाई दे रहा है।

2 min read
श्रीकरणपुर. नगरपालिका परिसर में सडक़ पर लगाई गई सफेद पट्टिया व अन्य यातायात संकेतांक।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं किसी हाईवे की नहीं बल्कि स्थानीय नगरपालिका परिसर में बने पार्क की हैं। जी हां, आमतौर पर पार्क में बच्चो के खेलने-कूदने से लेकर बड़ों के लिए वॉकिंग ट्रैक वगैरह होते हैं लेकिन, यहां आपको एक ऐसा पार्क देखने को मिलेगा जो यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेगा।
आपको बता दें कि नगरपालिका में हाल ही बीते दो सप्ताह के दौरान एक यातायात सुरक्षा पार्क विकसित किया गया है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को यातायात नियमों की पालन की सीख देता दिखाई दे रहा है। पार्क में छाई हरियाली, पेड़ और मखमली दूब हर किसी के दिल को सुकून देती है लेकिन भ्रमण के साथ सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इन दिनों प्रशासन की ओर से कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करने के साथ लोग अपनी व दूसरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उधर, नगरपालिका के इओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ.मंजू की प्रेरणा से ही नगरपालिका में यातायात पार्क विकसित हो सका।

आज कलक्टर करेंगी आगाज

जानकारी अनुसार नगरपालिका में सोमवार दोपहर दो बजे सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें जिला कलक्टर सहित जिले व स्थानीय स्तर से अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं, जिला कलक्टर के कर-कमलों से यह पार्क आमजन के सुपुर्द किया जाएगा।

सौ से अधिक साइन बोर्ड कर रहे जागरूक

इओ बिश्नोई ने बताया कि पार्क परिसर में करीब आधा किमी सड़क के दोनों ओर व बीच में सफेद पट्टियां, चार जगह जेब्रा क्रॉसिंग, दो यातायात बत्तियां, दो गतिरोधक, एक सर्किल, माइलस्टोन, लोहे से बने करीब 50 ट्रैफिक साइनबोर्ड व इतने ही फलेक्स लगाए गए हैं जो सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा पांच सूचना पट्ट ऐसे हैं जहां यातायात नियमों, नियम तोडऩे पर जुर्माने की राशि व हर साल होने वाले विभिन्न सड़क हादसों की संख्या के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Published on:
20 Jan 2025 12:28 am
Also Read
View All

अगली खबर