श्री गंगानगर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डिग्गी से पानी भर रहे थे मामा-भांजी, डूबने से दोनों की मौत

मामा-भांजी वाटर वर्क्स की डिग्गी से बाल्टियों से ड्रम में पानी भर रहे थे। अचानक पैर फिसलने से दोनों ही डिग्गी में गिर गए और गहरे पानी की तरफ चले गए।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में श्रीगंगानगर के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 7- एमएलडी में बुधवार को वाटर वर्क्स की डिग्गी से पानी भरते समय मामा-भांजी की डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि रशीद खान (35) और उसकी भांजी रहमत (16) चक 7 एमएलडी के वाटर वर्क्स की डिग्गी से दाेपहर में पानी भरने के लिए ट्रैक्टर में ड्रम ले गए थे।

पानी भरने के दौरान हादसा

दोनों वाटर वर्क्स की डिग्गी से बाल्टियों से ड्रम में पानी भर रहे थे। अचानक पैर फिसलने से दोनों ही डिग्गी में गिर गए और गहरे पानी की तरफ चले गए। उन्होंने बताया कि हालांकि उस समय आसपास लोग भी मौजूद थे, लेकिन वे जब तक मदद के लिए आते तब तक दोनों पूरी तरह से डूब गए थे।

यह वीडियो भी देखें

कीचड़ में फंसे

डिग्गी के तल में काफी कीचड़ थी, जिससे दोनों उसमें फंस गए। उनको बाहर निकालने में एक-डेढ़ घंटा लग गया। पुलिस ने शव बाहर निकाला। दोपहर बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए गए। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि वाटर वर्क्स की डिग्गियों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Also Read
View All

अगली खबर