श्री गंगानगर

दिनदहाड़े नाई की दुकान में घुसकर युवक की निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

राजस्थान में दिनदहाड़े नाई की दुकान में घुसकर युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। जानिए क्या थी हत्या की वजह-

2 min read
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीगंगानगर। गोलूवाला कस्बे के थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सुरावाली में सात अप्रेल को हेयर सैलून संचालक सुनील कुमार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। गोलूवाला थानाधिकारी राकेश सांखला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया।

हत्या के पीछे की वजह

सघन पूछताछ और जांच के बाद वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू पुत्र हरबंसलाल मेघवाल, मदनलाल उर्फ सन्नी पुत्र शंकरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी मांझूवास नरसिंहपुरा तथा सुरेश कुमार पुत्र रजीराम गोदारा उम्र 22 वर्ष निवासी बिंझवायला को गिरफ्तार किया गया। एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड प्राप्त किया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है। पूछताछ में अन्य तथ्य भी उजागर होने की संभावना है।

थानाधिकारी राकेश सांखला, उप निरीक्षक वेद प्रकाश, एएसआई विजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिराम शर्मा, कांस्टेबल विक्रजीत, कृपालराम, सीताराम और भागचंद की टीम ने आधुनिक तकनीक के सहारे पूरे मामले की गुत्थी सुलझाई।

चाय लेकर पहुंचा ताऊ तो चला पता

मृतक सुनील के ताऊ लेखराम ने रिपोर्ट में बताया कि 7 अप्रेल दोपहर डेढ़ बजे चार युवक एक मोटरसाइकिल पर सूरांवाली बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने वहां गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले युवक से नाई की दुकान के बारे में पूछा और फिर दुकान में जा घुसे। कुछ समय तक वे अंदर रहे और फिर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर चले गए।


यह भी पढ़ें

करीब सवा दो बजे मृतक सुनील का ताऊ महावीर उसके लिए चाय लेकर दुकान पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गया। सुनील कुर्सी पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नृशंस हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण सहम गए।

Updated on:
11 Apr 2025 06:07 pm
Published on:
11 Apr 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर