सुकमा

CG Naxal News: 30 आत्मसमर्पित नक्सली बने राज मिस्त्री, मुख्यधारा से जुड़ने का मिला अवसर

CG Naxal News: अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सकारात्मक पहलें अन्य सक्रिय नक्सलियों को भी हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करेंगी।

2 min read
Jun 29, 2025
शांति स्थापना की दिशा में सार्थक प्रयास (Photo source- Patrika)

CG Naxal News: नक्सल पुनर्वास नीति के तहत जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य हिंसा का मार्ग छोड़ चुके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शुक्रवार को सभी लाभार्थियों को पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

CG Naxal News: प्रति आशा की झलक साफ नजर आई…

गौरतलब है कि राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षित पुनर्वास केंद्रों में रखकर उन्हें विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य है कि पूर्व नक्सलियों को सम्मानजनक आजीविका के साधन मिलें और वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। इस अभिनव कार्यक्रम लाइवलीहुड कॉलेज तथा आरसेटी के सहयोग से क्रियान्वित किया गया।

प्रमाण पत्र वितरण समारोह में युवाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति आशा की झलक साफ नजर आई। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन युवाओं के लिए राज मिस्त्री की तकनीकी जानकारी भविष्य में रोजगार का सशक्त माध्यम बनेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सकारात्मक पहलें अन्य सक्रिय नक्सलियों को भी हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करेंगी।

प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र से जागी उम्मीदें

CG Naxal News: प्रशिक्षण के बाद एसपी किरण चव्हाण द्वारा सभी 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उम्मीद है कि ये सभी युवा समाज में सकारात्मक योगदान देंगे और स्थायी शांति की स्थापना में सहायक बनेंगे। सुकमा जिला प्रशासन की यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम के रूप में सामने आई है।

Published on:
29 Jun 2025 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर